नई दिल्ली : सीआईए के एक्स कांट्रेक्टर और बेहद काबिल एप डेवलपर व्हीस्ल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने एक ख़ास किस्म का बहुपयोगी एंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आपके फ़ोन्स ,कंप्यूटर्स और लैपटॉप की अहम तथा निजी जानकारियों को सुरक्षित रखेगा और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होने पर आपको दोषी की विस्तृत जानकारी भी मुहैया कराएगा। ख़बरों के अनुसार ये ऐप ख़ास तौर पर मीडिया पर्सन्स ,सोशल एक्टिविस्ट और खुफिया एजेंसी के लिए मददगार साबित होगा।
जानिये क्या और कैसा है ये है ऐप –
एडवर्ड स्नोडेन और उनकी काबिल टीम ने इस ऐप को ‘हेवेन’ नाम के साथ लॉन्च किया है। इस ऐप को आप अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में इंस्टाल करा सकते हैं। ये ऐप काफी ख़ास है। ये आपके सिस्टम में आये बदलाव के बारे में आपको जल्द से जल्द आगाह कर देगा ताकि आप उसका सुधार कर सकें। ये ऐप आपके सिस्टम को खतरनाक वायरस से भी प्रोटेक्ट रखेगा।
कोई आपका फ़ोन टच भी नहीं कर सकेगा
रिपोर्ट के अनुसार इस ऐप की सबसे ख़ास बात ये है कि अगर आपके फ़ोन अथवा सिस्टम में हेवेन इंस्टॉल है। उसके बाद कोई भी व्यक्ति आपकी गैरमौजूदगी में आपके फ़ोन्स या फिर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा बल्कि छूने का प्रयास भी करेगा तो सिस्टम लाइट में होने वाले बदलाव को आसानी से पकड़ लेगा और इसके बाद अगर कोई आपके लैपटॉप को मूव करेगा तो लैपटॉप का कैमरा उस इंसान की तस्वीर खींच कर सेव कर आपको भेज देगा। इस ऐप के ज़रिये ये सॉफ्टवेयर बदलाव ही नहीं बल्कि हार्डवेयर बदलवा भी कैच कर लेगा।
कोई नहीं पता लगा सकता की आप कहाँ हैं
एडवर्ड की टीम ने एक वीडियो ज़ारी करते हुए बताया है कि ‘हेवेन’ आपके फ़ोन्स और सिस्टम को एक एक सेफ रूम में तब्दील कर देगा जिसकी वजह से आपके सिस्टम की जानकारियां सिर्फ आप तक ही सीमित रहेंगी। ये ऐप Orbot ऐप के साथ भी काम कर सकेगा और यूज़र्स के स्मार्टफोन्स को Tor onion सर्विस में बदल देगा। इसका सीधा मतलब ये है कि कोई भी आपकी लोकेशन और आईपी एड्रेस नहीं डिटेक्ट कर सकेगा।
कोई नहीं पता कर सकता आप क्या कर रहे हैं
हेवेन ऐप के ज़रिये आप अपने स्मार्टफोन्स से निकलने वाले सिग्नल को भी कण्ट्रोल कर सकते हैं। जिसकी वजह से कोई ये तक नहीं पता लगा सकता कि आप अपने सिस्टम या फिर फोन में क्या कर रहे हैं ?ख़बरों के अनुसार ये अब तक का सबसे सिक्योर एप है .