facebook

मुंबई : आधार कार्ड के बढ़ते सदुपयोग और विस्तार क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए Facebook भी इस रेस में कूद गया है। फेसबुक ने अब नए अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। बिना आधार कार्ड के अब कोई भी व्यक्ति नया फेसबुक अकॉउंट नहीं बना सकेगा। लेकिन इसमें घबराने अथवा परेशान होने की कोई बात नहीं है इसके ज़रिये सिर्फ आपका आधार नाम ही फेसबुक अकाउंट में इनपुट कराना होगा इसके अतरिक्त आधार संख्या या फिर किसी भी अन्य प्रकार की कोई डीटेल नहीं देनी होगी।

फर्जी अकाउंट पर लगेगी रोक 

मगर फेसबुक दीवानों को अपने अकाउंट में आधार कार्ड पर दिया पूरा नाम ही अंकित करना पड़ेगा। गौरतलब है कि जानकार फेसबुक के इस कदम को जायज ठहराते हुए इसकी सरहाना कर रहे हैं। इस फैसले के बाद से पूरी तरह से उम्मीद की जा रही है कि फ़र्ज़ी फेसबुक अकाउंट पर रोक लगाने की कामयाबी हासिल हो सकेगी।

आधार कार्ड पर दिया नाम ही करना होगा अंकित aadhaar card and fb

बता दें कि अभी ये प्रोग्राम फ़िलहाल के लिए टेस्ट पीरियड से गुजर रहा हैं और बहुत जल्द वर्क भी करने लगेगा। फ़िलहाल के लिए ये प्रोग्राम सिर्फ मोबाइल साइट से फेसबुक अकाउंट बनाने वाले यूज़र्स के लिए ही है। यूजर्स जब फेसबुक की मोबाइल साइट से नया अकाउंट बनाते हैं तो उन्हें ‘Name As Per Aadhar’ का ऑप्शन दिया जायेगा। जिस पर यूज़र्स को आधार कार्ड पर दिया अपना पूरा नाम उस पर इनपुट करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड पर दिए नाम को डालने से यूज़र्स के फ्रेंड्स उसे आसानी से खोज सकेंगे।

आवश्यक है मगर अनिवार्य नहीं 

इस टेस्टिंग की सबसे पहले जानकारी डिट और ट्विटर के कुछ यूजर्स को ही दी गयी थी। फिलहाल के लिए ये ऑप्शन अभी मोबाइल साइट यूज़ करने वाले हर यूज़र को ये ऑप्शन नहीं दिखाई देगा।फेसबुक के प्रवक्ता ने ये भी साफ़ किया है कि ”ये एक वैकल्पिक सुझाव है। यूज़र को आधार कार्ड पर दिया नाम ही डालना आवश्यक है मगर अनिवार्य नहीं है। इस टेस्ट का मुख्य उद्देश्य फ़र्ज़ी अकाउंट को रोकना और फेसबुक पर यूज़र्स को अपने रिश्तेदारों और करीबियों को ढूंढ़ने में सुविधा प्रदान करना ही है। वैसे भी इसके ज़रिये यूज़र्स को सिर्फ अपना आधार नाम ही अंकित कराना है। जिससे उसकी निजता को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं होगा।

भारत में हैं करीब 24 करोड़ फेसबुक दीवाने facebook

दिलचस्प बात ये भी है कि फेसबुक के इस फैसले का भारत में भी अच्छा-ख़ासा असर देखने को मिलेगा। क्योँकि अमेरिका के बाद फेसबुक यूज़र्स की संख्या में भारत दुनिया में दूसरा स्थान हासिल करता है। भारत में करीब 24 करोड़ से भी अधिक फेसबुक दीवाने मौजूद हैं।