मुंबई : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार और मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर बड़े परदे पर अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं। आने वाले साल में वो एक नहीं ,दो नहीं ,बल्कि तीन-तीन थ्रिलर-सस्पेंस फिल्मों में नज़र आएँगी। ऐश्वर्या की इन तीनों फिल्मों के नाम और शार्ट डिटेल्स भी ज़ारी हो गयी हैं।
आपको बता दें कि ऐश सबसे पहले अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘फन्ने खां” में नज़र आएँगी। ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इसके बाद वो साल 1967 में आयी फिल्म ‘रात और दिन” के रीमेक में काम करेंगी। तीसरी फिल्म उनकी सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर होगी इस फिल्म की ख़ास बात ये है कि पहली बार ऐश्वर्या डबल रोल में नज़र आएँगी।
ख़बरों के अनुसार फिल्म ‘फन्ने खां’ की प्रोडूसर प्रेरणा अरोड़ा ने ऐश्वर्या के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि ”ऐश्वर्या के साथ काम करना उनके लिए काफी प्राउड और ख़ुशी की बात है। इस फिल्म के बाद दो और फिल्मों में हम साथ काम करेंगे।
पहली फिल्म अभिनेत्री नरगिस दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘रात और दिन’ की रीमेक होगी और तीसरी एक थ्रिलर फिल्म होगी। जिसमें वो पहली बार डबल रोल में नज़र आएँगी। हालाँकि अभी तक इस फिल्म के लिए ऐश के अपोजिट एक्टर का चयन होना अभी बाकी है।
प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि फिल्म ”रात और दिन” में लीड किरदार निभाने के लिए ऐश्वर्या भी काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म के लिए हमने संजय दत्त से भी बात की थी और उन्होंने भी इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या के लिए हामी भर दी थी।
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए ये साल काफी अच्छा साबित हुआ है। फिल्म ज़ज़्बा में माँ का किरदार और फिल्म सरबजीत में उनका निभाया बहन का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था।
इसके बाद दिवाली के मौके पर रणबीर कपूर के साथ आयी उनकी फिल्म ”ऐ दिल है मुश्किल” में वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अवतार में नज़र आयीं थीं।