virushka

मुंबई : विरूष्का ने दूसरे हनीमून पर जाने से पहले मुंबई के लोअर परेल स्थ‍ित होटल St Regis में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी आयोजित की। इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में विरूष्का के करीबियों के अलावा देशभर की दिग्गज हस्तियों ने इस फंक्शन में शिरकत की थी। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और नीता अम्बानी के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर और ए आर रहमान भी विरूष्का के मेहमान बने थे।

आइये एक नज़र डालते हैं कि आखिर किस-किस मेहमान ने विरूष्का की पार्टी में चार चाँद लगाए –

 

They are the cutest ?❤ #VirushkaReception

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के बादशाह और रोमांस के किंग एक्टर शाहरख खान की। इस पार्टी में तो वैसे कई मेहमानों ने शिरकत की मगर सच में किसी ने इस पार्टी में जान फूंकी है तो वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख़ खान ही थे। उन्होंने विरूष्का के साथ जमकर डांस किया और विराट को रोमांटिक टिप्स भी दी।

SRK with Virushka! ❤? #VirushkaReception

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

विरूष्का की इस पार्टी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने पूरे परिवार के साथ उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

Virushka with Bachchan family! ❤?

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की थी।

Sachin Paaji Is Here! ❤? #virushkareception

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

इस पार्टी में सबसे ख़ास मेहमान रहे फेमस म्यूज़िक ए आर रहमान। जिन्होंने विरूष्का को शादी की ढेर सारी बधाई दी।

Selfie with The King of Music! ❤? #legends

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में अनुष्का के ख़ास दोस्तों में शुमार रणबीर कपूर ने भी पार्टी में जमकर मस्ती की।

??! Lovely Pic! ❤?

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

विरुष्का को बधाई देने के मकसद से बॉलीवुड की क्वीन कंगना भी इस शानदार रिसेप्शन का हिस्सा बनी।

Virushka clicked with Bollywood Queen Kangana Ranaut! ❤? #virushkareception

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

क्रिकेट जगत की बात करें तो इंडिया टीम के पूर्व कप्तान मि कूल कहे जाने वाले क्रिकेटर और विराट के सबसे अच्छे दोस्त महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी के साथ विराट की इस ख़ुशी में शामिल होने मुंबई पहुंचे।

MS Dhoni arrives at Virushka's Reception! ❤?

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

पंजाब के शेर युवराज सिंह और गब्बर के टैग से इंस्पायर्ड शिखर धवन ने भी इस फंक्शन में विराट अनुष्का के साथ जमकर भांगड़ा डांस किया।

न्यूली मैरीड कपल क्रिकेटर ज़हीर खान और सागरिका घाटगे ने भी विरूष्का के इस ग्रैंड रिसेप्शन में शिरकत की थी।

Virushka with Indian Team Spinners! ❤? #virushkareception

A post shared by Virat Kohli (@viratkohli.s) on

इसके अलावा इंडियन क्रिकेटर्स रवींद्र जडेजा ,यजुवेंद्र चहल ,अक्षर पटेल के साथ चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने भी विरूष्का के फंक्शन को काफी एन्जॉय किया।