मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित( हमेशा गलत वजह से )आइटम गर्ल राखी सावंत एक बार फिर से अपने एक विवादित बयान की वजह से सुर्ख़ियों में छा गयी हैं। इस बार उनके अभद्र और गंदे बयान का शिकार बने हैं न्यूली मैरिड कपल विराट-अनुष्का। और तो और इस बार राखी की बेशर्मी ने तो योग गुरु बाबा रामदेव को भी अपने लपेटे में ले लिया है।
दरअसल मसला ये है कि हमेशा अपनी अश्लील हरकतों को फिजूल के बयानबाजी से ढकने वाली राखी सावंत को हाल ही में एक कंडोम निर्माता कंपनी बी-बॉय ने साइन किया है। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से राखी टीवी और सोशल मीडिया में बड़े जोर-शोर से कंडोम का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इसी सिलसिले में राखी सावंत ने विराट और अनुष्का को भी इस ब्रांड का कंडोम यूज़ करने का ऑफर दे डाला है। राखी चाहती हैं कि विराट उनके पहले कस्टमर बने और इसके बाद वो अपना एक्सपीरियेन्स भी शेयर करें।इसके लिए राखी ने बकायदा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर फरमाईश भी जताई है।
राखी की बेशर्मी का सिलसिला यहीं नहीं रुका बल्कि इसके तुरंत बाद उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट करके बाबा रामदेव को भी चैलेंज दे डाला। राखी ने रामदेव को चैलेंज देते हुए कहा है कि ”आप भी पतंजलि ब्रांड के कंडोम बनाये और हमारी कंपनी की बराबरी कर सकें। ”
राखी की इस अश्लील हरकत का अब तक विराट-अनुष्का के साथ-साथ रामदेव ने भी कोई जवाब देना उचित नहीं समझा है और ठीक भी है शायद वो खुद कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकना चाहते हैं। मगर जो भी हो इस चीप पब्लिस्टी स्टंट से राखी के ब्रांड को तो काफी अच्छी-खासी पब्लिसिटी मिल गयी है।
बता दें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने पिछले दिनों से सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक टीवी में कंडोम के ऐड पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। राखी सावंत ने इस फैसले पर भी आपत्ति जताते हुए इसे अपने करियर के खिलाफ साजिश बताया है। राखी का कहना है कि ”जब सनी लियॉन कंडोम के ऐड करती थी तब तो ऐसी कोई रोक-टोक नहीं थी मगर उनके ऐड के समय ऐसा होना सरासर उनके साथ अन्याय है। ”राखी ने आगे बताया कि अगर बच्चे कंडोम के विषय में नहीं जानेंगे तो इसका क्या इस्तेमाल ? अगर इसके बारे में लोग सही तरीके से नहीं समझेंगे तो भारत में हर पांचवे इंसान को एड्स हो जाएगा।
अब राखी ने ये बात अपने फायदे के लिए कही है या फिर सचमुच उन्हें देश की इतनी फ़िक्र है ये तो भगवान है जानें मगर एक बार ये पता चल गया कि राखी सावंत जैसा कोई नहीं ?