Shivling

कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में खुदाई के दौरान अचानक जेसीबी धसने लगी। खट खट की आवाज आई। खुदाई के दौरान मौजूद अफसरों ने खुदाई जारी रखने का आदेश दिया। थोड़ी ही देर में मशीन के साथ एक शिवलिंग दिखा। कानपुर के कोयला घाट कैंट कानपुर में नमामि गंगे के अंतर्गत खुदाई करते समय शिवलिंग निकला । मौजूद अफसरों ने इसके अष्ट धातु के होने की बात कही है।

इस शिवलिंग की विशेष बात यह है कि इस पर एक विशेष आकृति बनी है। खुदाई करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि अचानक जेसीबी धसने पर खट खट की आवाज़ आई । कुछ ही देर में मशीन के साथ शिव लिंग सा दिखा मशीन ऊपर आने पर देखा शिव लिंग है । खुदाई में शिवलिंग निकलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। इस शिवलिंग पर भगवान शिव का स्वरूप भी बना है।

आपको बता दें कि कानपुर के कोयला घाट कैंट कानपुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत खुदाई का काम चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र कुमार राज ने बताया कि शिवलिंग को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों कि यह साक्षात भगवान का ही चेहरा है।