मुम्बई, भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी 20 मैचों की श्रृंखला के आख़िरी मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली है । तीन टी 20 मैचों की सीरीज में भारत ने श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर दिया है ।
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार श्रीलंका का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में क्लीन स्वीप किया है।
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था । इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 7 विकट खोकर 20 ओवर में 135 रन बनाए ।
भारत को इस मैच में जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला और इसे टीम इंडिया ने 19.2 ओवर 5 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
जयदेव उनादकट को मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है।
भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और जयदेव उनादकट ने दो-दो जबकि वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए ।