नई दिल्ली: नारियल को छिलना या तोड़ना सभी के लिए कठिन होता है. बहुत कम ही लोग होते हैं, जो नारियल को आसानी से छिल या तोड़ लेते हैं. लेकिन आपके सामने कोई ऐसा शख्स आ जाए जो आसानी से एक साथ कई नारियल को तोड़ देता हो, तो निश्चित तौर पर आप हैरान हो जाएंगे. ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब केरल के रहने वाले अभिश पी डोमिनिक ने एक साथ कई नारियल अपने हाथों से तोड़ दिए. अभिश का ये कारनामा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. अभिश ने एक के बाद एक सौ से अधिक नारियल एक मिनट में तोड़ दिए. डोमिनिक ने इससे पहले कोट्टयम सिटी में एक ऐसा ही रिकॉर्ड बनाया था. इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. अभिश ने इससे पहले लगातार 118 नारियल तोड़े थे. उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी दीवार पर एक लंबी लाइन में 140 नारियल रखा होता है. अभिश का उत्साह बढाने के लिए बहुत से समर्थक वहां मौजूद होते हैं. जैसे ही अभिश ने नारियल तोड़ने के लिए तैयार होते हैं. उनके समर्थको जोर-जोर से उनको चियर अप करते हैं. डोमिनिक फिर नारियल तोड़ना शुरू करते हैं और देखते ही देखते महज एक मिनट में वो 122 नारियल तोड़ पाने में सफलता हासिल कर लेते हैं.
इस संबंध में उन्होंने कहा, “मैंने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का फैसला किया, क्योंकि मैं एक दूरदराज गांव से हूं और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हमारे में से किसी के लिए एक सपना है.” डोमिनिक ने कहा, “मैं मजबूत दृढ़ संकल्प का व्यक्ति हूं और मैं इंसानों की इच्छाशक्ति पर दृढ़ विश्वास करता हूं.”