नई दिल्ली : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इनदिनों इटली में हनीमून मना रहे हैं। पिछले दिनों अनुष्का ने अपनी और विराट की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की थी।
मगर अभी अभी ये खबर आ रही है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हनीमून मनाने कराँची ,लाहौर और इस्लामाबाद में भी गए हैं और तो और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में भी तेज़ी से वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में विरूष्का (विराट-अनुष्का ) पकिस्तान देश में स्थित अलग-अलग शहरों में बनी ऐतिहासिक स्मारकों और फेमस रेस्टुरेंट में नज़र आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के सोशल मीडिया में वायरल होने के तुरंत बाद ही भारत से लेकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया था। मगर जब इन तस्वीरों के पीछे के सच्चाई की पड़ताल की गयी तो जो हक़ीक़त सामने आयी उसे जानकर विरूष्का के भी होश उड़ गए।
दरअसल हुआ ये कि पिछले दिनों अनुष्का शर्मा ने अपनी और विराट की हनीमून फोटो सोशल मीडिया में शेयर की थी। उसका यूज़ करते हुए अनुष्का के एक पाकिस्तानी फैन ने इन तस्वीरों को इस्लामाबाद, करांची और लाहौर की फेमस बिल्डिंग के बाहर एडिट करवा कर पोस्ट किया है। इस पाक फैन ने अनुष्का को सुपरप्राइज़ देने के मकसद से ये सब किया था।
बता दें कि विराट और अनुष्का की पाकिस्तान में भी काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है। जिसके चलते जहाँ कुछ लोग विरूष्का के हनीमून लोकेशन का पता लगाने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ कुछ पाकिस्तानी विरूष्का के पाकिस्तान में होने की झूठी अफवाह से ही काफी खुश नज़र आ रहे हैं और इन तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं।
ये भी हो सकता है कि उन्हें इस बात की ख़ुशी हो रही हो कि विरूष्का की ये तस्वीरें भले ही फेक हो मगर इस फेक न्यूज़ के चलते उनके देश की कुछ चुनिंदा ख़ास चीजें एक बार फिर चर्चा में आ गयी हों। तस्वीरों के मुताबिक, विराट अनुष्का कराची में ‘मजार-ए-कवायद’ से लेकर इस्लामाबाद की प्रसिद्ध ‘फैसल मस्जिद’ के बाहर नजर आ रहे हैं।
यहां तक कि पाकिस्तान के मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बार भी इस पावर कपल को सेल्फी लेते हुए दिखाया है।