liza

नई दिल्ली : आपमें से ज्यादातर लोग नूडल्स तो खाते ही होंगे। अरे आप क्या मॉडल्स और एक्टर्स भी नूडल्स के दीवाने हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके नूडल्स खाने के अंदाज को देखने के बाद या तो आपको नूडल्स से बेहद प्यार हो जाएगा या आप पूरी तरह से नूडल्स खाने से चिढ़ने लगेंगे।

आपको बता दें कि इनदिनों एक महिला का न्यूड फोटोशूट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें महिला बेहद गंदी तरीके से अपने पूरे बदन पर नूडल्स लगा कर फोटोशूट करवा रही है। इस महिला की इस बेहूदा हरकत की वजह से उसे सोशल मीडिया में काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।lizaa

ख़बरों के अनुसार इंग्लैंड के वरिंग्टन में रहने वाली एक महिला ने अपनी न्यूड फोटोशूट के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। जो पोस्ट होते ही इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। बता दें 49 वर्षीय लिसा ऐपलटन पेशे से एक मॉडल हैं और अक्सर ही अपनी टॉपलेस तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरती हैं। मगर इस बार तो लिसा ने सारी हदें पार करते हुए न्यूड फोटोशूट करवा डाला और वो भी नूडल्स को इतनी गन्दी तरीके से खाते हुए दिखाया है कि आपको नूडल्स से घिन हो जायेगी और ये भी हो कि आप नूडल्स खाना ही छोड़ दें।liza

बताया जा रहा है कि लिसा के इस न्यूड-नूडल्स फोटोशूट के पीछे का मकसद ये है कि लिज़ा अमेरिकी मॉडल ऐमिली को सपोर्ट करना चाहती हैं जिन्होंने पिछले ही दिनों नूडल्स पर बैठकर अपना बोल्ड फोटोशूट करवाया था।emily

इसलिए लिज़ा ने अपनी तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है ‘मैं भी एमिली की तरह ही दिखती हूं. और मैं जानती हूं इसे किस तरह किया जाता है’liza

मगर इसके बाद जो लिज़ा ने लिखा उसने तो सबके होश ही उड़ा दिए हैं। लिज़ा ने लिखा कि मैं ऐमिली की तरह स्लिम नहीं हूँ ,मोटी हूँ। मगर मैं भी बहुत कुछ दिखा सकती हूँ। इसके बाद से ही लिज़ा को सोशल मीडिया में तरह-तरह के भद्दे कमेंट्स भी मिलने शुरू हो गए हैं।