मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीशा पटेल का एक्टिंग कॅरियर लगभग समाप्त हो चुका है। इंडस्ट्री में कोई भी ऐसा दरवाजा नहीं बचा है जो अमीशा पटेल के लिए फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा एंट्री के रास्ते खोल दें।
मगर अमीशा को सुर्खियों में बने रहने बखूबी आता है। इसी वजह से वो अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर चर्चा का विषय बनी ही रहती हैं।
पिछले दिनों अमीशा पटेल ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों ने उन्हें अनफॉलो करने की मांग की है तो कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना सनी लियॉन से ही कर डाली है। हद तो यहाँ तक हो गयी है कि कुछ लोगों ने अमीषा को बुढ़िया तो कुछ ने नशेड़ी तक कह डाला है।
Have a lovely week tweethearts bisous bisous ??? pic.twitter.com/p0yeetopFb
— ameesha patel (@ameesha_patel) December 18, 2017
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अमीशा को अपनी तस्वीरों के लिए ट्रोलिंग और ऐसे भद्दे-भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा है।
इससे पहले जब अमीषा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिख दिया था ”शॉवर विथ टॉकस्टार” बाद में उन्होंने गलती सुधारते हुए उसे रॉकस्टार लिखा था। मगर इस तस्वीर के चलते अमीशा पटेल को काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।
Shower like a tockstar pic.twitter.com/aI70C3IQOo
— ameesha patel (@ameesha_patel) September 25, 2016
फिल्म ”कहो ना प्यार से” से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली अमीषा पटेल की अदकारी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद आयी फिल्म ग़दर ने अमीषा को बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन साबित कर दिया था।
मगर आज के समय में अमीषा का करियर पूरी तरह से ख़त्म हो गया है। जिसके चलते उनके पास अब सिर्फ सोशल मीडिया का ही सहारा बचा है। मगर वहां पर भी उन्हें अपनी तस्वीरों की वजह से मुँह की खानी पड़ रही है।