लखनऊ: उत्तर प्रदेशके जिले उन्नाव में बांगरमऊ के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे घने कोहरे की वजह से करीब 10 कारें आपस में टकरा गई हैं जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. आप तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कारों के बीच टक्कर कितनी जोरदार हुई होगी. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
एक्सप्रेस-वे वैसे भी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है. यहां कारों की गति सामान्य तौर पर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रहती है और कोहरे के मौसम में ऐसी घटनाएं हर साल होती हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सुबह से ही हल्का कोहरा छाया हुआ है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और कमी आने की अनुमान है.