नई दिल्ली : आज कल सेल्फी वर्ड पूरे वर्ल्ड में सबसे अधिक पॉपुलर है। जिसे देखो जहां देखो सेल्फी लेने में मशगूल है। सेल्फी विथ फ्रेंड ,सेल्फी विथ गर्लफ्रेंड ,सेल्फी विथ माय पेट ,सेल्फी विथ माय डेथ’ जी हाँ कभी कभार इसी सेल्फी की वजह से लोगों की जान पर भी बन आती है।
कुछ ऐसा ही किस्सा अभी-अभी सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि दुनिया की एक बेहद खूबसूरत मॉडल को एक सेल्फी की वजह से उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है। इस धमिकयों से मॉडल इतना अधिक दहशत में आ गयी है कि अपने पूरे परिवार के साथ देश छोड़कर ही भाग गयी है।ख़बरों के अनुसार मिस ईराक का खिताब जीतने वाली सुंदरी सारा नदान ने पिछले दिनों मिस यूनिवर्स प्रोग्राम के दौरान मिस इज़राइल रह चुकी अदार गैंडल्समेन के साथ सेल्फी ली थी और इसे सोशल मीडिया में पोस्ट भी कर दी थी। पोस्ट होते ही इस सेल्फी ने ईराक में बवाल मचा कर रख दिया। मिस इज़राइल के साथ सेल्फी खिंचवाने की वजह से सारा को जान से मारने की धमकियाँ भी मिलने लगीं। इन धमकियों के चलते सारा का परिवार इतना खौफजदा हो गया था कि वो देश छोड़कर अमेरिका चले गए।
बता दें कि इस सेल्फी ने इतना बड़ा बखेड़ा इसलिए खड़ा कर दिया है क्योँकि इज़राइल और इराक़ के बीच की दुश्मनी सदियों पुरानी है। इराक़ के आतंकी संगठन और इज़राइल की सेना में अक्सर ही युद्ध छिड़ा रहता है। इसलिए इराक़ के आतंकी और कटटरपंथियों को ये बात बिलकुल रास नहीं आ रही है कि उनके देश की सुंदरी दुश्मन देश के साथ कोई भी संबध रखे।
इस पूरे मामले पर सारा नदान ने ट्वीट कर बताया कि ‘मैं पहली और आखिरी इंसान नहीं हूं जिन्हें व्यक्तिगत आजादी को लेकर इस तरह के फैसलों का सामना करना पड़ रहा है। लाखों इराकी महिलाएं इस तरह के डर में जीने को मजबूर हैं।’
I’m not the first nor the last person to face prosecution over a matter of personal freedom. Millions of Iraqi women live in fear. #freeiraqiwomen https://t.co/Vt0YjFbyf4
— Sarai (Sarah Idan) (@grrrciara) December 15, 2017
सारा के मुताबिक उन्होंने मिस इज़राइल के साथ सेल्फी लेकर सिर्फ सालों से चली आ रही दुश्मनी को ख़त्म करने की कोशिश की थी। इराक़ और इज़राइल के बीच युद्ध में कई बार लाखों बेगुनाह और मासूम लोग मारे जाते हैं।