चेन्नई: अब तक आप ने कई देशों में रोबोट थीम वाले रेस्टोरेंटों के बारे में सुना होगा. आज हम आपको भारत के पहले रोबोट रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं. ये रेस्टोरेंट चेन्नई में खोला गया है. इस रेस्टोरेंट की सबसे खास और अनोखी बात यही है कि यहाँ वेटरों की बजाय रोबोट खाने पीने की चीजें परोसते हैं. सूत्रों के मुताबिक ये अपनी तरह का देश का पहला रेस्टोरेंट है. इसका संचालन वेंकटेश राजेंद्रन और कार्तिक कानन मिलकर कर रहे हैं.
आपको बता दें कुछ ही समय पहले पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट खाना परोसने के लिए महिला रोबोट का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया था. इसके बाद इस रोबोट रेस्टोरेंट में ग्राहकों की भारी भीड़ जुटने लगी थी.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक खबर के अनुसार इस रोबोट रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे ने इस रोबोट को बनाया है जिसने इस्लामाबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. स्टोरेंट के मालिक सैयद अजीज अहमद का कहना है कि रोबोट वाली महिला वेटर की खबरें फैलते ही दुकान के बाहर ग्राहकों की लंबी –लंबी लाइनें लगी थीं.