मुंबई : मॉडलिंग इंडस्ट्रीज के साथ-साथ MTV के पॉपुलर शोज़ में इंट्रेस्टेड दर्शकों के लिए एक ख़ास खबर आ गयी है। MTV के पॉपुलर मॉडलिंग रियल्टी शो ”India’s Next Top Model 3” के विनर का नाम घोषित हो गया है। अहमदाबाद की ‘‘रिया सुबोध” ने इस सीज़न का खिताब अपने नाम किया है। इस मॉडलिंग रियल्टी शो में रिया सुबोध ने सबिता कार्की और श्वेता राज जिसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए INTM 3 का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है।“Fashion gets tough” की टैग लाइन के साथ स्टार्ट हुए टीवी इंडस्ट्री के इस रियल्टी शो ने अनेकों उभरते हुए मॉडल्स को एक बेहतर प्लेटफार्म दिया है। जहां पर कईस्ट्रगलिंग मॉडल्स सुपरमॉडल्स बन कर बाहर आयी हैं।
INTM 3 की ट्रॉफी जीतने के बाद मॉडल रिया सुबोध काफी इमोशनल हो गयी थीं। रिया ने जीतने के बाद मीडिया को बताया कि ”मै ये बताना चाहती हूँ ,कि मेरे लिए ये शो जीतना बहुत बड़ी बात है और मुझे इतनी ख़ुशी हो रही है कि मै बयां नहीं कर सकती। ऐसा इसलिए है क्योँकि मै बाकी कंटेस्टेंट की तरह मुंबई की मॉडलिंग इंडस्ट्री से बिलोंग नहीं करती हूँ। यहाँ आने के बाद भी किसी ने मुझे अपना कॉम्पटीशन तक समझने की ज़रूरत समझी थी।”
AND the decision is here! The oh-so-stunning Riya Subodh becomes India's Next Top Model and wins a millions hearts at #INTM3! Congratualtions, Riya! Let’s have some dhokla on the rox? pic.twitter.com/XPCeWVsT5A
— MTV India (@MTVIndia) December 16, 2017
इस शो में मेरे लिए मलाईका मैम और मिलिंद सर के साथ कराया गया फोटोशूट सबसे यादगार लम्हा था और पूरी ज़िन्दगी भर रहेगा। रिया ने बताया कि जैसे ही जजेज़ ने विनर के रूप में मेरा नाम अनाउंस किया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ ,मेरे दिमाग में पुरानी स्ट्रगलिंग मेमोरीज आने लगी ,मुझे यकीन है कि इस शो ने मेरी ज़िन्दगी पूरी तरह से बदलकर रख दी है और अब इस सीज़न का खिताब जीतने के बाद मॉडलिंग जगत में मेरे लिए रास्ते और बेहतर हो जायेंगे।
बता दें कि INTM के इस सीज़न की सबसे ख़ास बात मलाईका अरोड़ा मिलिंद का जज बनना था। इस शो में मलाईका अरोड़ा ने बाकी मॉडल्स को बहुत कुछ सिखाया और समय-समय पर मॉडलिंग करियर के लिए सही एडवाइस भी देती हुई नज़र आयीं।इस रियल्टी शो में मॉडल्स के फोटोशूट इंडस्ट्री के टॉप फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने किया था। एक्ट्रेस अनुष्का डांडेकर और नीरज गाबा ने मॉडल्स के मेंटर की भूमिका निभाई ही।