लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के बीच बिजली के मुद्दे पर बहस हुई। सपा चाह रही है कि बिजली पर बहस हो। वहीं, मंत्री ने कहा- “अखिलेश सरकार ने कभी बिजली दी नहीं और अब बिजली बात कर रहे हैं। श्रीकांत शर्मा ने कहा- “अखिलेश यादव सरकार में कुछ परिवार को 24 घंटे बिजली मिलती थी जबकि आम जनता को नहीं। योगी आदित्यनाथ की सरकार इनके चेहरे से नक़ाब उतारेगी। बिजली के मुद्दे को लेकर सपा के विधायक वेल में बैठे गए।

इस हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गयी. अब बात करते हैं एक फोटो की जो कल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

Yogi With Azam KHan

 

इस फोटो में मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के साथ विधायक आज़म खान,फहीम अहमद, उनके पीछे हाजी इरफान सोलंकी मुस्कुराते हुए नज़र आये थे. लेकिन यही मुस्कराहट 24 घंटे के भीतर कड़वाहट में इस कदर बदली कि विधायक हाजी इरफ़ान सोलंकी ने विधानसभा से ही fb लाइव करके योगी सरकार को गुंडागर्दी की सरकार तक कह डाला. दरअसल इरफ़ान सोलंकी ने आरोप लगाया कि वे बिजली के मुद्दे पर आन्दोलन कर रहे थे. इस बीच वे कुछ देर के लिए नमाज़ पढ़ने के लिए बाहर निकले लेकिन जब लौटे तो उनको विधानसभा कर्मियों ने अन्दर जाने से रोक दिया. उनके साथ विधायक सोहेल अंसारी, नफीस अहमद और मनोज पाण्डेय भी मौजूद थे. हालंकि विधायक जी के हाव-भाव और भाषा से कतई नहीं लगा कि वे आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहे बिजली के बिल के लिए वाकई चिंतित हैं. वीडियो में वे अपने साथी विधायकों के साथ अभद्र भाषा में तफ़रीह करते और मुस्कुराते नज़र आये. कहीं ऐसा ना हो ये ये fb लाइव सीएम योगी की जगह खुद इरफ़ान सोलंकी पर भारी पड़ जाए.

देखिये वीडियो