कानपुर, आईआईटी कानपुर के दो छात्रों को यूएस की कंपनी रूब्रिक ने एक करोड़ 20 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। ये दोनों ही छात्र कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के हैं। संस्थान में एक दिसंबर से प्लेसमेंट प्रक्रिया चल रही है। हर दिन कोई न कोई कंपनी प्लेसमेंट के लिए आ रही है और साक्षात्कार के बाद बेहतर पैकेज का ऑफर दे रही है।
देश के जाने माने शिक्षण संस्थान आईआईटी में एक दिसंबर से प्लेसमेंट चल रहा है। अब तक 50 से अधिक कंपनियां बीटेक व एमटेक के अंतिम वर्ष के छात्रों के चयन के लिए साक्षात्कार और लिखित परीक्षा ले रहे हैं। इन कंपनियों ने प्लेसमेंट के जरिये लगभग सभी छात्रों का चयन कर लिया है।
मंगलवार को यूएस की बड़ी कंपनी रूब्रिक आई थी। कंपनी ने काफी छात्रों का साक्षात्कार लेने के बाद चयन किया है। कंपनी ने सबसे अधिक ऑफर 1.20 करोड़ का ऑफर कंप्यूटर साइंस विभाग के दो छात्रों को दिया है। अन्य छात्रों को भी अच्छा ऑफर मिला है। इससे पहले माइक्रोसाफ्ट कंपनी भी कंप्यूटर साइंस विभाग के पांच छात्रों को 1.30 करोड़ रुपये पैकेज का ऑफर दे चुकी है। अन्य कंपनियों ने भी छात्रों को 50 लाख रुपये के आसपास का पैकेज ऑफर किया है।