सुरेश सविता
कानपुर, आज बुधवार को एक्टर शिवकुमार विश्वकर्मा अपनी फ़िल्म बरसाती के प्रमोशन के लिये कानपुर के रेव 3 आये। यहाँ उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म ‘बरसाती गैंग’ का प्रमोशन किया। फ़िल्म बरसाती गैंग 21 दिसंबर से कानपुर के सिनेमाघर में दिखाई देगी। इससे पहले ये फ़िल्म इलाहाबाद और प्रतापगढ़ में रिलीज़ हो चुकी है जहाँ ये फ़िल्म पूरे एक हफ्ते हाउसफुल भी रही है।
फ़िल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर शिवकुमार विश्वकर्मा ने फ़िल्म के बारे में बताया कि ये फ़िल्म सत्य घटना पर आधारित है कि कैसे एक सीधा साधा आदमी परिस्थितियों वश डकैत बन जाता है।