सुरेश सविता
कानपुर, नगर निगम कानपुर की नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पाण्डेय को मण्डलायुक्त श्री पी0के0 महान्ति ने नगर निगम परिसर में महापौर पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के उपरान्त महापौर ने कहा कि वह भारत के प्रधानमन्त्री एवं प्रदेश के मुख्यमन्त्री जी द्वारा क्रियान्वित विकास कार्यक्रमों एवं स्वच्छता कार्यक्रमों आदि पर विशेष बल देंगी तथा बिना किसी भेदभाव के सभी दलों के पार्षदों को साथ लेते हुए कार्य करेंगी। इसके उपरान्त महापौर ने नवनिर्वाचित 110 पार्षदों को पार्षद पद की शपथ दिलाई तथा उम्मीद जताई कि सभी पार्षद निष्पक्षता के साथ अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगें। उन्होंने नगर निगम कानपुर द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में कल दिनांक 13-12-2017 को अवकाश रहने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व महापौर कै0 जगतवीर सिंह द्रोण ने कहा कि महापौर सभी दलों का होता है। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री अविनाश सिंह ने महापौर को प्रतीक चिन्ह के रूप में गदा भेंट किया। शपथग्रहण में औद्योगिक विकास मन्त्री श्री सतीश महाना, कृषि मऩ्त्री श्री सूर्यप्रताप शाही, खादी ग्रामोद्योग मन्त्री श्री सत्यदेव पचौरी, कारागार मन्त्री श्री जय कुमार जैकी सहित विधायकगण, जिलाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।