अहमदाबाद, रविवार सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के श्री रणछोड़दास जी मंदिर पहुंचे। खेड़ा जिले के डकोर में स्थित मंदिर से दर्शन कर निकलने के बाद बाहर मौजूद भीड़ ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। यह स्थिति राहुल के लिए सहज नहीं थी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी मौजूद थे।
गुजरात में शनिवार को पहले चरण का मतदान पूरा हुआ, जिसमें 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी। चुनाव में 68 फीसद मतदान हुआ, जो पिछले चुनाव के मुकाबले कम रहा है। यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है। पिछले बीस सालों से गुजरात में भाजपा की सरकार है।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोटिंग हो चुकी है। वहीं, 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा।
इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने एक और सवाल किया। राहुल ने ट्वीट कर लिखा- छोटे-मंझले कारोबारी त्रस्त, बड़े उद्योगपति हैं मस्त, GST और नोटबंदी की दोहरी मार, सूरत-राजकोट-अलग-अंजार, नष्ट किए गुजरात के व्यापार, क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?