Weird Incident, Sexual relation with ghosts, england tv show

इंग्लैंड के एक प्रमुख टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में एक महिला ने दावा किया है कि उसके भूतों से रिश्ते हैं. इंग्लैंड के ब्रिस्टल की रहने वालीं एमेथिस्ट रेम ने कहा है कि उसके करीब 20 ऐसे प्रेमी रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला

Weird Incident, Sexual relation with ghosts, england tv show

महिला ने कहा है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड को जब भूतों से संबंध के बारे में पता चला तो दोनों का ब्रेकअप हो गया. महिला ने कहा है कि वह दोबारा कभी पुरुष के पास नहीं जाएगी.

 

Weird Incident, Sexual relation with ghosts, england tv show

 

महिला ने शो में अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा है कि वह किसी भूत के साथ ”सेटल हो जाना” चाहती है. महिला ने यह भी कहा है कि उसे प्रेतात्मा के साथ अधिक संतुष्टि मिलती है.

(Photo Courtesy: ITV)