नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई..मैं उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं.”
Birthday greetings to Congress President Smt. Sonia Gandhi. I pray for her long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2017
सोनिया गांधी 70 साल की हो गई हैं. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहीं सोनिया गांधी ने अब तक गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी ने भी सोनिया को जन्मदिन की बधाई दी. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, “करुणामयी, मेहनती, निस्वार्थ। शांत व शांतचित्त, फिर भी प्रतिष्ठित और मजबूत. सभी बाधाओं के खिलाफ सशक्तिकरण की मिसाल.” आगे लिखा गया, “एक मां, एक नेता, एक दोस्त. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई.”
Compassionate, hardworking, selfless. Calm and composed, yet dignified and strong. A force for empowerment against all odds. A mother, a leader, a friend. Wishing Congress President Sonia Gandhi a very happy birthday. #HappyBirthdaySoniaGandhi pic.twitter.com/thFnBtefiT
— Congress (@INCIndia) December 9, 2017
सोनिया गांधी का जन्म स्टेफनो मायनो और माओला मायनो के यहां 1946 में इटली के विसेन्जा के पास एक छोटे से गांव में हुआ था. विवाह से पहले उनका नाम सोनिया मायनो था. सोनिया ने 1968 में राजीव गांधी से विवाह किया. भारतीय नागरिकता लेने के बाद वह अपनी सास व तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ दिल्ली में रहने लगीं.