मुंबई : टीवी की सबसे संस्कारी बहू का टैग हासिल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान इनदिनों टीवी इंडस्ट्री के ही कुछ सेलेब्रिटीज़ के निशाने पर आ गयी हैं। जब से हिना खान ने कलर्स के रियल्टी शो बिग बॉस में कदम रखा है तभी से वो घर के अंदर और बाहर दोनों ही जगह काफी विरोध झेल रही हैं।hina khan

बिग बॉस के घर में डर्टी गेम खेलने के चलते हिना को काम्या पंजाबी, करन पटेल और अब तो बिंदु दारा सिंह से भी खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। इन सभी लोगों ने ट्वीट करके हिना को जमकर लताड़ा है।hina khan

अभी हाल ही में विंदु दारा सिंह ने हिना की क्लास लेते हुए ट्वीट किया कि ”तूने घर का ठेका नहीं लिया है। तूने आग में घी डालने का ठेका ले रखा है। हिना ये शो तुम्हारे ऊपर नहीं है।”

आपको बता दें कि इससे पहले एक्टर करन पटेल ने भी हिना खान को लताड़ते हुए ट्वीट किया था कि ”वो जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि ”ये घटियापन क्या कहलाता है।” उन्हें # का इस्तेमाल करते हुए लिखा- कितना गंदा खेलोगी मैडम, भोली सूरत गंदी नीयत।

करण पटेल ने तो हिना खान को बिग बॉस के घर का सबसे बड़ा झूठा इंसान तक कह डाला और अपनी बात साबित करने के लिए करन पटेल ने हिना खान के दो वीडियोस भी शेयर किये जिसमें वो साफ़-साफ झूठ बोलती हुई नजर आ रही हैं hina khan

इसके साथ ही टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने भी हिना खान का जमकर मजाक उड़ाया है। काम्या ने ट्वीट कर लिखा कि ”हिना कहती है कि कोई उनके जैसा बनकर दिखाओ पहले, भाई कौन है, जो उनके जैसा बनना चाहता है? चलो, चलो हाथ उठाओ।”

 

आपको बता दें कि बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान शो में बेहद गन्दा गेम खेलते हुए नज़र आ रही हैं। वो बाकी कंटेस्टेंट की लड़ाई को बढ़ाने का काम करती हैं। लोगों को लड़वाने और नीचा दिखाने के चक्कर में वो किसी भी हद तक जा सकती हैं।hina khan

लास्ट एपिसोड में भी उन्होंने शिल्पा शिंदे से बेवजह लड़ाई करते हुए खाने की बर्बादी कर दी। उल्टा जब शिल्पा ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा ”मै तो खाना बर्बाद करुँगी तुम क्या कर लोगी। ”