मुंबई : आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की नयी उभरती हुई एक्ट्रेस और इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड सेलेब्रटी में शुमार की जाने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता का बर्थडे है। 28 नवंबर 1985 को जन्मीं ईशा आज अपनी ज़िन्दगी के खूबसूरत 32 बरस पूरे होने का जश्न मना रही हैं। अब भला ”ईशा गुप्ता” का बर्थडे हो और ऐसे ख़ास मौके पर हम उनकी ज़िंदगी के कुछ खूबसूरत पन्नों को ना पलटे ऐसा होना तो सम्भव ही नहीं है।
एक्टिंग की जिद में ठुकरा दी ब्रिटेन की स्कॉलरशिप
बचपन से ही पढ़ाई में भी बेहतर रहने वाली ईशा ने मनिपाल इंस्टीट्यूट से मास कॉम में डिग्री हासिल की थी। मगर ईशा का शौक और जिद दोनों ही मॉडलिंग-एक्टिंग थी। इसलिए इसी फील्ड में आगे बढ़ने के इरादे से वो मुंबई आ बसीं। बॉलीवुड में करियर बनाने की ज़िद के कारण ईशा ने ब्रिटेन की न्यूकास्ल यूनिवर्सिटी से मिला स्कॉलरशिप का ऑफर तक ठुकरा दिया था।
एक न्यूड सीन ने बदल कर रख दी इमेज
ईशा गुप्ता ने इमरान हाश्मी के साथ फिल्म ‘जन्नत 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। मगर इसके बाद आयी उनकी फिल्म ”राज 3” ने उनके करियर में एक अलग ही मोड़ ले लिया। इस फिल्म में ईशा ने न्यूड सीन देकर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इसी फिल्म में इमरान हाश्मी के साथ किसिंग सीन भी काफी सुर्ख़ियों में रहा था। बताया जाता है कि ईशा-इमरान का वो लिपलॉक सीन अब तक का सबसे लम्बा किसिंग सीन साबित हुआ था।
इंस्टाग्राम पर अपलोड बोल्ड तस्वीरों ने मचा दिया था तहलका
इस फिल्म के बाद से इंडस्ट्री में ईशा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक बोल्ड एक्ट्रेस के नाम से मशहूर हो गयी थी। हालांकि ईशा ने भी अपनी बोल्ड इमेज को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं बक्शी।कुछ समय पहले ईशा गुप्ता ने अपनी न्यूड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करके सोशल मीडिया में आग लगा कर रख दी थी। ईशा की वो तस्वीरें इतनी बोल्ड थीं कि लोगों ने उन पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स करना भी शुरू कर दिया था। कुछ कमेंट्स तो इतने गंदे थे कि उन्हें पढ़ने के बाद ईशा को अपना कमेंट्स सेक्शन ही ब्लॉक करना पड़ा।
हाल ही में उतार दिया ईशा ने अपना टॉप
मगर ईशा गुप्ता ने कभी भी लोगों पर ध्यान देना ज़रूरी ही नहीं समझा। अभी हाल ही में उन्होंने अपने टॉपलेस फोटोशूट से एक बार फिर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
मॉडलिंग वर्ल्ड की सुपरस्टार हैं ईशा
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भले ही अब तक फिल्म इंडस्ट्री में अपने झंडे ना गाड़ पायीं हों मगर मॉडलिंग वर्ल्ड में वो किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। ईशा गुप्ता साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीत चुकी हैं।
बादशाहो में आयीं थी नजर
ईशा गुप्ता लास्ट टाइम फिल्म ‘बादशाहो’ में अजय देवगन और इमरान हाश्मी के साथ नज़र आयीं थी। खबरों के अनुसार ईशा बहुत जल्द एक एक्शन फिल्म से अपनी वापसी करने जा रही हैं।