north-korea-kim-jong-un-s-half-brother-kim-jong-nam

नई दिल्ली, मलेशिया की एक डॉक्टर ने कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की आंख की पुतलियां सिकुड़ गई थीं. उनका अंत:वस्त्र मलत्याग के कारण गंदा हो गया था जिससे पता चलता है कि उन्हें जहर दिया गया था.

किम जोंग नाम के शव का पोस्टमार्टम करने वाली सरकारी डॉक्टर नुरलिजा अब्दुल्ला ने किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या की आरोपी दो महिलाओं के खिलाफ एक मामले की सुनवाई में गवाही के दौरान यह बात कही.

इंडोनेशिया की सिती आइसिया और वियतनाम की डोआन थी ह्यूआंग ने सुनवाई के दौरान स्वयं को बेकसूर बताया. दोनों महिलाओं पर 13 फरवरी को कुआलालंपुर में हवाईअड्डा टर्मिनल पर किम जोंग नाम के चेहरे पर प्रतिबंधित वीएक्स नर्व एजेंट लगाने का आरोप है जिसके दो घंटे के भीतर पीड़ित की मौत हो गई थी.

डॉक्टर ने अदालत को बताया कि आंखों की पुतलियों का सिकुड़ना और किम के अंत:वस्त्र में बड़ी मात्रा में मिला मल इस बात की ओर इशारा करते है कि उन्हें जहर दिया गया था.