मुंबई : मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल करने के बाद सभी भारतवासियों की निगाहें मिस यूनिवर्स 2017 कांटेस्ट पर थीं। इस प्रतियोगिता में श्रद्धा शशिधर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। मगर श्रद्धा इस खिताब को जीतने से वंचित रह गयीं और साउथ अफ्रीका की ”डेमी लेघ-नेल पीटर” के सिर मिस यूनिवर्स 2017 का ताज सजाया गया। पिछले साल फ्रांस की इरिस ने यह खिताब जीता था।
आपको बता दें लॉस वेगास में आयोजित मिस यूनिवर्स 2017 में श्रद्धा शशिधर का मुकाबला दुनिया की बेहतरीन 71 सुंदरियों से था। इस कांटेस्ट में श्रद्धा ने नेशनल कॉस्ट्यूम, स्विमशूट कंपीटिशन और इवनिंग गाऊन जैसे कई राउंड में बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी।आपको बता दें कि इससे 17 साल पहले लारा दत्ता ने ये खिताब भारत को जिताया था।
आपको बता दें कि श्रद्धा शशिधर ने इसी साल मिस डीवा 2017 का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरी थी। इस ब्यूटी कांटेस्ट में कुल 15 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था मगर श्रद्धा ने सभी को मात देते हुए ये खिताब अपने नाम किया था।
आपको बता दें 21 वर्षीय श्रद्धा शशिधर पेशे से एक मॉडल और एथलीट भी हैं। श्रद्धा एक आर्मी फैमली से बिलॉन्ग करती है। श्रद्धा ने सोफिया कॉलेज फॉर वूमन से मास कम्युनिकेशन में डिग्री भी हासिल की है।
श्रद्धा को मॉडलिंग के अलावा एडवेंचर चीजें करने का बेहद शौक है। श्रद्धा नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। फिलहाल के लिए श्रद्धा मॉडलिंग-एक्टिंग करियर पर फोकस करते हुए मुंबई में ही रह रही हैं।
श्रद्धा को हिंदी, अंग्रेजी ,तमिल ,पंजाबी और बांग्ला भाषा भी काफी बेहतर बोलनी आती है।