मुंबई : मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने के बाद वतन लौटीं ”मानुषी छिल्लर” ने सबसे पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर माथा टेका है। इस अवसर पर उनके फैमली मेंबर्स भी उनके साथ मौजूद थे।
ख़बरों के अनुसार मानुषी मंदिर में करीब आधा-एक घंटा रहीं थी और उन्होंने मंदिर में बप्पा की आरती में भी शामिल हुईं।
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद शनिवार देर रात को भारत लौटी मानुषी छिल्लर का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया था। फैमली मेंबर्स और मानुषी के फैंस ने उनको जीत की भव्य बधाई दी।
आलम ये था कि मानुषी की एक झलक पाने के लिए उसके फैंस घंटों पहले से ही एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे। भीड़ इस कदर बेकबू हो गयी थी कि भारी भीड़ को हटाने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को लोगों के साथ हाथापाई करानी पड़ी।
आपको बता दें कि ”सिद्धिविनायक मंदिर” में दर्शन करने पहुंची मानुषी छिल्लर ने मंदिर से बाहर निकलते ही मीडिया फोटोग्राफर्स ने उनको कैमरे में कैप्चर करने की कोशिश करना शुरू कर दिया। मानुषी ने भी अपने मम्मी-पापा के साथ कई पोज़ दिए।
गौरतलब है कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छठीं भारतीय महिला है।
उन्होंने दुनिया भर की कुल 117 सुंदरियों को हराकर मिस वर्ल्ड 2017 का ताज अपने नाम किया है।