मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस का खिताब पाने वाली सनी लियॉन के साथ फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया। सनी लियॉन पर एक सांप ने हमला कर दिया और वो भी तब जब वो फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रही थीं। इस हादसे के बाद सनी बेहद घबरा गयी हैं और तुरंत सेट छोड़कर भाग गयीं।
ये तो थी सुनी-सुनाई कहानी। मगर जब इसकी असलियत की पड़ताल की गयी तो जो सच सामने आया उसे जानकार हमारे होश ही उड़ गए। दरअसल हुआ ये कि सनी लियॉन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है।
जिसमें सनी सेट पर बैठीं स्क्रिप्ट को पढ़ने में मशगूल हैं। इतने में ही एक शख्स आकर उनके गले में सांप डाल देता है जिसे देखकर सनी काफी अधिक घबरा जाती हैं और आनन-फानन में उस शख्स को पीटने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़ती हैं।
दरअसल ये फिल्म के क्रू मेंबर्स का सोचा समझा एक प्रैंक था जिसकी शिकार वन एंड ओनली सनी लियॉन बनी थीं। सेट पर मौजूद सनी बेहद फोक्स्ली स्क्रिप्र्ट पढ़ने में लगी हुई थीं कि तभी सेट के एक मेंबर ने नकली सांप लाकर सनी के गले में डाल दिया। सनी पहले तो उसे असली सांप समझकर बेहद घबरा गयी मगर उन्हें ये समझने में देर ना लगी कि ये एक मजाक है और सांप आर्टिफिशल है।
मगर सनी लियॉन से पंगा लेना इतना आसान थोड़ी ना है। सनी लियॉन भी पूरी फॉर्म में उस शख्स के पीछे उसे पीटने के लिए भागने लगीं। वैसे ये तो जगज़ाहिर है कि सनी का हर एक वीडियो ही सोशल मीडिया में काफी वायरल होता है मगर इस बार सनी का ये प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि एक्स पोर्न एक्ट्रेस सनी लियॉन बहुत जल्द अरबाज खान के साथ फिल्म ”तेरा इंतज़ार” में नज़र आने वाली हैं। फिल्म के गाने और ट्रेलर पहले ही हिट हो गए हैं। अभी हाल ही में सनी लियॉन अरबाज खान के साथ बॉलीवुड के दबंग और अरबाज के भाई सलमान खान के शो बिग बॉस में भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने गए थे। बता दें कि इस फिल्म में अरबाज खान और सनी लियॉन का किसिंग सीन पहले ही चर्चा बटोर चुका है।