हैदराबाद: हैदराबाद के विशाखापट्नम में एलियंस दिखने से हड़कंप मच गया है. ये उभरी आँखों वाले अजीब से दिखने वाले जीव हैं जिनको देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं. ये जीव विशाखापट्नम की एक कंस्ट्रक्शन साईट पर देखे गए हैं. इनका विडियो इन्टरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
#Alien like creatures found at #Vizag . #UFO pic.twitter.com/5TwPc9l2hj
— KHIREN™ ? (@Followkhiren) November 18, 2017
जानिये वायरल वीडियो का पूरा सच
मनुष्यों में एलियंस हमेशा कौतूहल का विषय रहा है. वो कैसे दिखते हैं ये अंदाज़ा किसी को भी नहीं है.विशाखापट्नम में सफ़ेद चमड़ी, दिल के आकार का चेहरा और झुकी हुई चोंच वाले दो जीव दिखाई दिए.ये जीव दिखने में इतने अजीब थे की लोग इन्हें एलियन समझ बैठे और कुछ ही देर में उनको देखने के लिए लोगों की हीध इकट्ठा हो गयी. इन्टरनेट में इनका वीडियो भी खूब तेजी से वायरल होने लगा.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के नेहरु जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने ये कन्फर्म किया है कि ये एलियन नहीं बल्कि बार्न आउल हैं.
नेहरु जूलॉजिकल पार्क की क्यूरेटर शिवानी डोंगरे ने कहा, ये पक्षी कंस्ट्रक्शन साइट की समतल भूमि पर थे वरना ये किसी पेड़ की डाली पर बैठे दीखते. बार्न आउल मध्य और दक्षिण भारत में पाए जाते हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक़ कम पंखों की वजह इनका बच्चे होना या कोई स्किन इन्फेक्शन हो सकता है.
ये पक्षी 270 डिग्री पर देख सकते हैं. इनका सिर दोनों दिशाओं में 135 डिग्री तक घूम सकता है. इनको मंकी फेस्ड आउल भी कहा जाता है.भारत में इनको घोस्ट आउल या डेविल आउल भी कहते हैं. काले जादू में इनके प्रयोग के चलते इनका शिकार और बेचा जाता है. भारत में बार्न आउल उन 15 उल्लुओं की प्रजातोयों में शानिल है जो विलुप्ति की कगार पर है.