मुंबई : लास्ट वीक रिलीज़ हुई फिल्म अक्सर 2 की लीड एक्ट्रेस ज़रीन खान ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा करते हुए इंडस्ट्री को चौका दिया है। ज़रीन खान ने बताया कि पिछले हफ्ते जब वो फिल्म प्रोमशन के सिलसिले में दिल्ली गयीं थी तो वहां पर मौजूद भीड़ अचानक बेकाबू हो गयी थी।
छेड़ रहे थे मनचले , मेकर्स पी रहे थे बीयर
उस भीड़ में मौजूद कुछ मनचलों ने भीड़ की आड़ में गलत जगह छूने का भी प्रयास किया था। मैं वहां इतना असहज और डर महसूस कर रही थीं कि मैं बता नहीं सकती। मुझे उस वक़्त और अधिक बुरा तब लग रहा था जब मेरे साथ छेड़खानी हो रही थी और दूसरी तरफ वहां मौजूद आयोजकों को कोई परवाह ही नहीं थी वो मजे में बीयर पीने में मशगूल थे।
धोखे से करवाया गया फिल्म में काम
फिल्म के प्रोडूसर वरुण बजाज पर भी ज़रीन खान ने कई आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। ज़रीन ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें धोखे से काम करवाया गया है। वरुण ने बताया था कि ये हेट स्टोरी जैसी फिल्म बिलकुल नहीं होगी बल्कि अक्सर 2 एक साफ़ सुथरी फिल्म फैमिली टाइप फिल्म होगी। मगर फिल्म की कहानी इससे बिलकुल उलट थी।
जानबूझकर किसिंग सीन किया गया लम्बा
फिल्म में मुझ पर बोल्ड ड्रेसेस पहनने पर मजबूर किया गया। उन सीन्स में भी मुझे बोल्ड दिखाया गया जिसकी कोई ज़रूरत नहीं थी। हद तो तब पार हो गयी जब मुझे बिना बताये किसिंग सीन को लम्बा किया गया। ज़्यादातर सीन को इस तरीके से कैप्चर किया गया कि वो सेंसयुस से ज्यादा वल्गर लगने लगे थे।
फिल्म के मेकर्स ने उल्टा ज़रीन पर ही लगाये आरोप
ज़रीन के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने खुद ज़रीन पर ही गैर-पेशेवर रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि ज़रीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ,फिल्म प्रोमशन को किनारे करते हुए जमकर अपनी मनमानी करी है। यहाँ तक कि उन्होंने जो सिक्युरिटी वाली बात बताई है वो भी पूरी तरह से झूठ है।
झूठ बोल रही हैं ज़रीन खान
फिल्म के प्रोडूसर वरुण ने बताया कि दिल्ली के जिस प्रोग्राम की बात ज़रीन कर रही हैं वो पूरी तरह से झूठ है। खुद ज़रीन ही स्पोंसर की कार में बैठी जरीन उनके साथ बहस करती रहीं जिसके चलते स्पोंसर ने गाड़ी की चाबी निकाल दी, लेकिन फिर भी हमने उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित होटल पहुंचाया। इसके बाद भी वह टीम को बिना बताए मुंबई के लिए रवाना हो गईं। ”
ज़रीन की वजह से हुआ काफी नुकसान
फिल्म के मेकर्स ने ज़रीन के इस रवैये के चलते हमे काफी नुक्सान उठाना पड़ा है। स्पोंसर्स को मोटी रकम देनी पड़ी और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी।