मुंबई : बॉलीवुड की सबसे पहली बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस मंदाकिनी जिसने 80 के दशक में अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस से बड़े परदे पर आग लगा कर रख दी थी। जिस दौर में हीरोइन स्लीवलेस ड्रेस में भी नज़र आने से कतराती थीं ऐसी दौर में अपने बोल्ड अंदाज और कातिलाना अदाओं से मंदाकिनी ने जो बिजलियाँ गिराईं पूरी इंडस्ट्री समेत देश के हर एक मेल फैंस के दिल में जैसे घंटियां ही बज गयीं हों।
मंदाकिनी ने साल 1985 में राज कपूर की फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। अपनी पहली ही फिल्म में मंदाकिनी ने बोल्डनेस से बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। अपनी पहली ही फिल्म में मंदाकिनी ने ऐसा जादू किया कि वो रातो रात एक सुपरस्टार अभिनेत्री बन गयीं।
ये वो दौर था जब बोल्डनेस और हॉटनेस का दूसरा नाम फिल्म सत्यम शिवम् सुंदरम की अभिनेत्री जीनत अमान ही थीं। मगर मंदाकिनी ने फिल्म ”राम तेरी गंगा मैली हो गयी ” में जिस तरह की बेबाकी से बोल्ड सीन दिए उसके बाद तो हर एक प्रोडूसर की पहली पसंद ही मंदाकिनी बन गयी थीं।
मगर कभी इंडस्ट्री पर राज करने वाली खूबसूरती की मल्लिका मंदाकिनी समय के साथ अब काफी बदल गयी हैं। इतने सालों में उनका रूप ही नहीं बदला बल्कि उनकी ज़िन्दगी भी पूरी तरह से बदल गयी है। हॉट सेक्सी मंदाकिनी अब काफी वजनदार महिला हो गयी हैं मगर मानना पड़ेगा आज भी उनके चेहरे का नूर बिलकुल नहीं बदला।
बता दें कि मंदाकिनी का असल नाम ‘यास्मीन जोसेफ’ था मगर फिल्मों में आने से कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना नाम बदलकर मंदाकिनी रख लिया था। मंदाकिनी ने महज 22 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था। बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने एक बांग्ला फिल्म ”‘अंतारेर भालोबाशा’” में भी काम किया था।
80 और 90 के दशक में मंदाकिनी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। मंदाकिनी की ज़िन्दगी का सबसे अहम मोड़ तब आया जब ये खुलासा हुआ कि ”इनके डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेम संबंध हैं और उसकी वजह से ही इन्हे बॉलीवुड फिल्मों में काम मिल रहा है। ”
आपको बता दें कि साल 1990 में मंदाकिनी ने कग्युर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली। मंदाकिनी के दो बच्चे एक बेटा रब्बिल और बेटी रब्जे इन्नाया ठाकुर भी हैं। फिलहाल के लिए मंदाकिनी दलाई लामा की अन्यायी हैं और लोगों को योगा सिखाती हैं।