मुंबई : बिग बॉस के घर से इस हफ्ते वीकेंड के वार में सबसे कम वोट पाकर बेनाफ्शा घर से बेघर हो गयी हैं।इतने हफ़्तों से नॉमिनेट होने के बाद भी बार-बार एलिमिनेशन से बचने वाली बेनाफ्शा आखिरकार कल घर से एलिमिनेट हो ही गयीं। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए बेन के अलावा सपना चौधरी और शो की सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट हिना खान भी एलिमिनेट थीं। मगर बेन की किस्मत ने हिना और सपना की पॉपुलरटी के आगे घुटने टेक दिए और सबसे कम वोट पाने की वजह से उन्हें इस हफ्ते बिग बॉस 11 को अलविदा कहना पड़ा।आपको बता दें कि बेन के घर से बेघर होने से सबसे ज़्यादा दुखी प्रियांक शर्मा ही नज़र आये। जैसे ही शो के होस्ट सलमान खान ने घर से एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट बेन का नाम लिया प्रियांक शर्मा को तो मानों शॉक ही लग गया हो। बेन के घर से बाहर जाने से पहले प्रियांक बेन के गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगे।बेन के घर से बाहर चले जाने के बाद भी प्रियांक काफी समय तक आंसू बहाते हुए नज़र आये।
बता दें कि बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट बनकर आये प्रियांक शर्मा शो के पहले ही हफ्ते में हिंसा करने के आरोप में घर से निष्कासित कर दिए गए थे। मगर इसके बाद जब उन्हें अपने किये पर पछतावा हुआ तो बिग बॉस ने उन्हें घर में आने का दोबारा मौका देना ज़रूरी समझा। घर में दोबारा वापसी करने के बाद से प्रियांक और बेन के बीच दोस्ती हुई और समय के साथ वो काफी मजबूत भी हो गयी थी। इतनी मजबूत कि उनकी दोस्ती में घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को प्यार की खुशबू आने लगी थी।
पिछले कुछ एपिसोड्स से बेन और प्रियांक के बीच नजदीकियाँ इस कदर बढ़ गयीं थी कि दोनों ही कंटेस्टेंट एक ही बिस्तर पर पूरी रात बिताने लगे थे। इनदोनों की नजदीकियां देखकर घरवाले इसलिए हैरान हो गए क्योंकि प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल और बेन का बॉयफ्रेंड वरुण सूद पहले से ही घर के बाहर मौजूद हैं। अब दिलचस्प बात ये ही कि बेन के घर से बेघर होने की वजह से जो समीकरण उलझ गए है उसकी वजह से घर में क्या नया बखेड़ा खड़ा होता है।