मुंबई : सोशल मीडिया में इनदिनों ”MeToo” नाम का एक कैम्पेन चलाया जा रहा है। जिसके तहत दुनिया भर की महिलायें अपने साथ हुए यौन शोषण की जानकारी देकर इसके खिलाफ आवाज उठा रही हैं। इस कैम्पेन की शुरुआत हार्वी वीनस्टीन सेक्स स्कैंडल के बाद हुई थी।
जिसमें कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए यौन शोषण दर्दनाक अनुभव साझा किया था। इसके बाद से अब तक इस कैम्पेन से जुडते हुए कई इंडियन एक्ट्रेसेस ने भी कभी न कभी अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलासा किया था। जिसे जानकार पूरी दुनिया के होश उड़ गए थे।
इसी कैम्पेन से जुडते हुए पूर्व पोर्न स्टार सनी लियॉन ने भी यौन शोषण के बारे में बेबाकी से अपनी राय रखी है। सनी ने कहा है- “कई जवान लड़कियां हैं जिनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। लेकिन यह सभी के साथ होता है, महिलाएं ही नहीं, पुरुषों के साथ भी। ”
एक अंग्रेजी अख़बार को दिए इंटरव्यू में सनी लियॉन ने बताया कि चाहे महिला हो या पुरुष सभी के साथ कभी न कभी किसी न किसी रूप में यौन शोषण ज़रूर हुआ होता है मगर बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो इस बारे में खुलासा कर पाते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि ऐसे लोगों को ये हिम्मत मिलेगी कि वे कह सकें कि यह ठीक नहीं है। सनी लियॉन ने कहा कि ”पीड़ित को इसके खिलाफ उन्हें बोलना होगा। अगर आप नहीं बोलेंगे तो कुछ नहीं बदलेगा।सनी लियॉन की आगामी फिल्म ”तेरा इंतज़ार” के हीरो अरबाज खान ने भी सनी लियॉन का सपोर्ट करते हुए कहा कि ”बिना सहमति के जो कुछ भी होता है वह गलत है और उन्हें ये लगता है कि ऐसा हो रहा है तो इसका विरोध करना ज़रूरी है। बता दें कि अरबाज खान और सनी लियॉन स्टारर ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान के भाई अरबाज खान और सनी लियॉन की बोल्ड केमिस्ट्री पहले ही सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है।