मुंबई : बिग बॉस के घर में अब तक सिर्फ लड़ाइयां और गाली-गलौज ही देखने को मिल रही थी। फिर चाहे वो घर के मेल कंटेस्टेंट हों या फिर फीमेल। सभी घरवाले एक दूसरे को नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। लेकिन इतने दिनों बाद कल घर का माहौल थोड़ा खुशमिज़ाज़ नज़र आया।
सभी कंटेस्टेंट ने कल स्वमिंग पूल में जमकर धमाल-मस्ती की। इस दौरान बंदगी, बेन और हिना ने बिकनी पहनकर पूल में अपने जलवे बिखेरे। इस पूल पार्टी में सभी घरवाले तब हैरान हो गए जब शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अर्शी खान साड़ी पहनकर स्विमिंग पूल में उतरीं। इस पूल पार्टी की मुख्य वजह सपना चौधरी थीं।दरससल हुआ ये कि बीते फ्राइडे के एपिसोड में सपना चौधरी का दिमाग अचानक फिर गया और वो हिना ,बेन और बंदगी से बिकनी पहनकर स्विमिंग पूल में जाने के लिए ज़िद करने लगीं।
पहले तो सभी घरवालों ने सपना की इस बात को मज़ाक में टाल दिया। मगर सपना की ज़िद ऐसी थी की सभी लड़कियों को उनकी बात माननी पड़ी। सपना ने यहाँ तक कह दिया कि ” जाओ बंदगी और हिना बिकनी पहनकर आओ, मुझे आँखें सेकनी हैं।”
इसके बाद सबसे पहले शो की सबसे खूबसूरत लड़की बंदगी ने जैसे ही बिकनी पहनकर एंट्री मारी पुनीष समेत घर के बाकी कंटेस्टेंट भी बंदगी को निहारने से खुद को रोक नहीं पाए। इसके बाद हिना खान और बेनाफ्शा के साथ खुद सपना चौधरी ने भी पूल में एंट्री मारी। सभी घरवालों ने फिर पूल में जो रोमांटिक एन्जॉयमेंट किया उसे देखकर दर्शक को भी काफी मज़ा आया था।इसी एपिसोड में देखा गया कि बेनाफ्शा और प्रियांक की नज़दीकियां काफी बढ़ रही हैं। बेनाफ्शां बार-बार प्रियांक से कहती हुई नज़र आ रही हैं कि ”जो हो रहा है कुछ गलत नहीं हो रहा है बिंदास होकर जियो और एक्सेप्ट कर लो ” मगर ऐसा साफ़ देखा जा रहा है प्रियांक बेनाफ्शा से कतराते हुए नज़र आ रहे हैं शायद ऐसा भी सकता है कि प्रियांक घर के बाहर मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल को नाराज नहीं करना चाहते हैं।