Firing,

गोरखपुर, गोरखपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी के पति को बदमाशों ने गोली मारी दी है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

परिजनों का कहना है कि चुनावी रंजिश में युवक पर यह हमला किया गया है. युवक के कंधे में गोली लगी है. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटना खजनी थाना के उनवल कस्बे की है. नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अंजू यादव चुनाव मैदान में हैं. देर शाम में निर्दलीय प्रत्याशी अंजू यादव के पति नागा यादव को प्रचार के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. मौके से अपराधी पर पुलिस के आलाधिकारियों ने पहुंच कर पूछताछ की है. इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है.