वाराणसी, जी हाँ, सही पढ़ा आपने. अब एक ऐसा मोबाइल ऐप आ गया है जिसके होते हुए आप मोबाइल पर पोर्न साइट नहीं देख पायेंगे. खुद भगवान् आपको ऐसा करने से रोकेंगे. चौंकिए मत. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने ये मोबाइल ऐप बनाया है. अगर आप अपने फोन में कोई पोर्न वेबसाइट खोलना भी चाहेंगे, तो यह ऐप सीधा भजन बजाने शुरू कर देगा.
प्रोफेसर डॉ. विजयनाथ मिश्रा की इस ऐप का नाम ‘हर-हर महादेव’ है. विजयनाथ ने यह ऐप अपनी एक छोटी टीम के साथ बनाई है. जिसमें स्मृति सिंह, आकांशा श्रीवास्तव, पत्रकार अमन और अंकित शामिल हैं.
Varanasi : BHU's Institute Of Medical Sciences develops 'Har Har Mahadev' App which blocks porn sites and plays a bhajan if someone tries to open them. App available on both mobile and desktop. pic.twitter.com/qWVckc8XLn
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2017
ऐप बनाने वाले विजयनाथ मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वे जल्द ही इस ऐप में ऐसा फीचर लाएंगे जिससे किसी भी धर्म का व्यक्ति इसे यूज़ कर सकेगा. उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर अगर कोई मुस्लिम इस ऐप को खोलता है तो अल्लाह-हू-अकबर बजेगा, ऐसा ही अन्य धर्मों के साथ भी होगा.
This is a very good step, it will help curb the corrupted mentality being spread in society. This is the land of Madan Mohan Malviya,hum maryadaon ke pujari hain: OP Upadhyay, Medical Superintendent,BHU pic.twitter.com/cDpe2vx6RE
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2017
उन्होंने बताया कि जब वह इस ऐप को बना रहे थे, तब उनके ध्यान में उनका परिवार था. लेकिन उन्हें लगता है कि अब इस ऐप को पूरी दुनिया को इस्तेमाल करना चाहिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप को 6 महीने में तैयार किया गया है, इसके अतंर्गत करीब 3800 ऐसी वेबसाइट लाई गई हैं, जिन्हें चलाने पर भजन चलेगा.
हालांकि, इस ऐप को आधिकारिक तौर पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का ऐप नहीं कहा जा सकता है. लेकिन यूनिवर्सिटी के ही ओपी उपाध्याय ने इसकी जमकर तारीफ की है, उनका कहना है कि यह लोगों को गंदगी की ओर जाने से बचाएगी. ये धरती मदन मोहन मालवीय की है.