नई दिल्ली : अक्सर ही आपने अपने आस-पास कई शादीशुदा लोगों को आपस में लड़ते हुए देखा होगा। कई बार पति-पत्नियों के बीच में तल्खी इस कदर बढ़ जाती है कि फिर बात तलाक पर ही आकर खत्म हो जाती है।मगर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई पति अपनी रूठी पत्नी को मनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
अक्सर ही पत्नियों की ये शिकायत रहती है कि उनके पति उन्हें पहले की तरह प्यार नहीं करते ,पहले की तरह रोमांटिक नहीं हैं। बिलकुल बदल से गए हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे पति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी पत्नी को मनाने के लिए पुलिसवालों के सामने ही गाना गाना शुरू कर दिया जिसके बाद उनकी रूठी पत्नी एक पल में ही मान जाती है और अपने पति को सबके सामने गले से लगा लेती है।
दरअसल हुआ ये कि झाँसी की रहने वाली एक महिला की आज से तीन महीने पहले आपसी विवाद के चलते अपने पति से लड़ाई हो गयी थी। बात इस हद तक आगे बढ़ गयी थी कि उस महिला ने अपने पति के खिलाफ FIR भी दर्ज करा दी थी। मगर जब उनके पति को थाने में बुलाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नी को मनाने के लिए गाना शुरू कर दिया ”हाँ सीखा मैंने जीना-जीना मैंने जीना-जीना ” और तो और जनाब के सुर भी बड़े सटीक लग रहे थे। बस फिर क्या था अपने सिंगर पति को देखकर पत्नी जी का सारा गुस्सा शांत हो गया और दोबारा प्यार उमड़ पड़ा। इतना प्यार उमड़ पड़ा कि सबके सामने पत्नी ने अपने पति को गले लगा लिया।
A couple had a fight.
Few months back, wife filed a case against her husband in Jhansi.
But husband sang a song for her in the police station and convinced her. Love triumphs pic.twitter.com/2frzPOKpGn— Madhur Verma (@IPSMadhurVerma) November 14, 2017
इस पूरे वाकये की जानकारी आइपीएस अधिकारी मधुर वर्मा ने ट्वीट करके दी थी और इसके साथ उन्होंने पति का सूरीला सांग भी सोशल मीडिया में शेयर किया है जो तेज़ी से वायरल भी हो रहा है .