अयोध्या, अब से बस कुछ ही देर बाद उत्तर प्रदेश के मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ राम की नगरी अयोध्या से उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्राचार का आगाज़ करने जा रहे हैं.
इस बारे में सीएम योगी बोले कि राम के बगैर भारत में कोई काम नहीं हो सकता है, राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं भारत की पूरी आस्था के केंद्र बिंदु हैं.
राम मंदिर विवाद को लेकर श्री श्री रविशंकर की ओर से की जा रही पहल पर सीएम योगी बोले कि बातचीत को लेकर किया गया कोई भी प्रयास स्वागत योग्य है. बातचीत तभी संभव होती है जब दोनों पक्ष तैयार हो. बुधवार को सीएम योगी और श्रीश्री रविशंकर की मुलाक़ात होनी है.
Ram ke bagair bhaarat mein koi kaam nahi ho sakta, Ram hamari aastha ke prateek hain, Bharat ki puri aastha ke kendra bindu hain: UP CM Yogi Adityanath on starting local body election campaign from Ayodhya pic.twitter.com/ALS045lWBA
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2017
शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव का घोषणा पत्र जारी करते हुए इस बात को साफ कर दिया था उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव उनके लिए टेस्ट की तरह है और जनता की नजरों में अबतक के कामकाज की परीक्षा है.
जब योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लिए बड़े प्रोजेक्ट्स का एलान किया था और एक भव्य दिवाली मनाई थी तभी यह लगने लगा था कि अयोध्या को लेकर योगी आदित्यनाथ की सोच जितनी आध्यात्मिक है उतनी ही सियासी भी तभी तो एक तरफ राम मंदिर को लेकर अदालत के बाहर मामला सुलझाने की कोशिशें दिख रही है तो दूसरी ओर पर्यटन की संभावनाओं को लेकर बड़े ऐलान हो रहे हैं.
अयोध्या में रैली
मंगलवार को अयोध्या में सीएम योगी की सभा जीआईसी मैदान में दिन में एक बजे होगी जिसमें दस हजार लोगों के लिए परमिशन मांगी है. 14 नवंबर को योगी आदित्यनाथ अयोध्या के अलावा गोंडा और बहराइच में भी सभा करेंगे. शुरुआत अयोध्या से होगी लेकिन अगले 12 दिन के अंदर तकरीबन 33 सभाएं मुख्यमंत्री के लिए रखी गई हैं ताकि पूरा चुनाव उनके इर्द-गिर्द लड़ा जा सके.
ये है योगी का पूरा कार्यक्रम :
इस निकाय चुनाव में 33 सभाएं करेंगे सीएम योगी
14 नवम्बर को रामनगरी अयोध्या से होगी सीएम के चुनाव प्रचार की शुरुआत
27 नवम्बर को भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से होगा सीएम योगी द्वारा प्रचार का समापन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सीएम 1 दर्जन से अधिक सभाओं को करेंगे सम्बोधित,
प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक मात्र ऐसा नगर निगम जहाँ सीएम योगी करेंगे 1 दिन में 2 सभाएं
14 नवम्बर :– अयोध्या,गोंडा,बहराइच
15 नवम्बर :– कानपुर
16 नवम्बर :- अलीगढ,मथुरा,आगरा
17 नवम्बर :– इलाहाबाद
18 नवम्बर : मुजफ्फरनगर,मेरठ,गाजियाबाद
19 नवम्बर :- गाजीपुर,देवरिया
20 नवम्बर :- बलरामपुर,बस्ती,गोरखपुर
21 नवम्बर :- जौनपुर,बलिया,मऊ
22 नवम्बर :- वाराणसी
23 नवम्बर :- शाहजहांपुर,फर्रुखाबाद,कन्नौज
24 नवम्बर :- झाँसी,फतेहपुर,लखनऊ
25 नवम्बर :- बाराबंकी,लखीमपुर,बरेली
26 नवम्बर :- मुरादाबाद,सहारनपुर
27 नवम्बर :- कुशीनगर.