मुंबई : बिग बॉस के घर के टास्क हमेशा से ही काफी रोचक होते हैं। टास्क जीतने के लिए हर एक कंटेस्टेंट दूसरे को हराने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। बिग बॉस के घर में शुरुआत से ही सिर्फ दुश्मनी और लड़ाइयां ही देखने को मिली है। मगर ऐसा पहली बार हुआ कि किसी कंटेस्टेंट ने अपनी दोस्ती निभाने के इरादे से और अपने दोस्त को सेव करने के लिए अपने बाल तक मुड़वा लिए हैं।
जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा ने घर में अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए गंजा होना स्वीकार कर लिया। प्रियांक का ये सैक्रिफाइस देखकर बेनाफ्शा काफी इमोशनल हो गयी और प्रियांक को कसकर गले लगा लिया।
दरअसल हुआ ये था कि इस वीक बिग बॉस के घर में गार्डन एरिया में एक फोन बूथ लगाया गया था। जिसके तहत किसी ना किसी कंटस्टेंट को फ़ोन रिसीव करना था और जो भी फ़ोन रिसीव करता है वो इस हफ्ते घर से सीधे-सीधे नॉमिनेट हो जाएगा। लेकिन अगर वो खुद को सेव करना चाहता है तो उस सदस्य को किसी एक घरवाले से ऐसा एक टास्क करवाना पड़ेगा जो उसके लिए करना मुश्किल हो। सबसे पहले हिना खान ने फ़ोन रिसीव किया और उन्हें ये टास्क मिला कि अगर वो सेव होना चाहती हैं तो उन्हें लव को इस बात के लिए मनाना होगा कि वो सपना के पास जाकर अपने माथे पर जीरो लिखवा लें। लव ने ये टास्क पूरा भी कर दिया और हिना को सेव कर दिया।
Bigg Boss ne gharwalon ko diya sache dost pehchan ne ka mauka! Find out how, tonight at 10:30PM! #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/4gJToYiZEy
— THE REALITY SHOWS ↩ (@TheRealityShows) November 13, 2017
इसी टास्क के दौरान जब बेनाफ्शा ने फ़ोन को रिसीव किया तब उन्हें ये टास्क मिला कि अगर वो खुद सेफ होना चाहती हैं तो उन्हें एप बेस्ट फ्रेंड प्रियांक को इस बात के लिए राज़ी करना होगा कि प्रियांक अपने सिर के सारे बाल मुंडवा दें। पहले तो खुद बेनाफ्शा को ही प्रियांक से ऐसी बात कहने में संकोच हो रहा था मगर जैसे ही उन्होंने प्रियांक को इस बारे में बताया तब प्रियांक ने बिना एक पल गंवाए अपने सारे बाल मुंडवा दिए।
प्रियांक की बेनाफ्शा की तरफ इतनी गहरी दोस्ती देखकर सभी घरवाले हैरान हो गए हैं। बता दें कि पिछले कुछ एपिसोड्स से देखा गया था कि घर में प्रियांक और बेनाफ्शा की नजदीकियां काफी बढ़ रही हैं। खुद हिना खान भी बेनाफ्शा से ये कहते हुए नज़र आयीं कि ”भैया सच में कुछ तो है ” लेकिन बेनाफ्शा और प्रियांक दोनों ने ही इसे सिर्फ दोस्ती का नाम देने की कोशिश कर रहे हैं .
लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि प्रियांक हमेशा बेनाफ्शा के सपोर्ट में खड़े रहते हैं और उनके साथ ही अपना ज़्यादातर वक़्त बिताते हैं।और अब तो प्रियांक के हेड शेव कारनामे के बाद तो इस कांड पर समझो मोहर भी लग गयी है। बता दें कि ये प्यार भरी दोस्ती इसलिए भी अधिक चर्चा में आ रही है क्योँकि बेनाफ्शा का बॉयफ्रेंड वरुण सूद और प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल पहले से ही घर के बार मौजूद हैं।