मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियॉन की तो आधी से भी ज्यादा दुनिया फैन है। सनी के मेल फैंस की संख्या तो अधिक है ही मगर आजकल सनी के फीमेल फैंस भी काफी बढ़ रहे हैं।
अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सनी लियॉन के गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही है। वीडियो इतना पॉपुलर हो गया है कि अब तक इस वीडियो को लगभग 48 लाख लोग देख चुके हैं।
बता दें कि मुस्कान नाम की इस लड़की ने आज से एक महीने पहले इस डांस वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड किया था। मुस्कान के मुताबिक़ इस वीडियो को किसी प्रोफेस्नलिस्ट ने नहीं बल्कि खुद उनकी माँ ने ही रिकॉर्ड किया था।मुस्कान ने इस डांस वीडियो को अपने घर में ही शूट किया था। इस वीडियो में मुस्कान सनी लियॉन के सांग्स ”लैला मैं लैला ” के अलावा ”राधा नाचेगी” और ”नचांगे सारी रात” सांग पर भी थिरकती हुई नज़र आ रही हैं।
इस वीडियो सांग में मुस्कान बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं और उनका हर एक डांसिंग मूव काफी कातिलाना लग रहा है। लोगों को भी उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। इसलिए अब तक इस वीडियो पर मुस्कान को हज़ारों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि मुस्कान के अनुसार वो बॉलीवुड सांग्स की बहुत बड़ी फैन हैं और खासकर सनी लियॉन की। इसलिए उन्होंने इस वीडियो के लिए सनी लियॉन के हिट आइटम सांग ”लैला मै लैला ” को सेलेक्ट किया था। आपको बता दें कि ये सांग शाहरुख़ खान की फिल्म ”रईस” में सनी लियॉन पर फिल्माया गया था।
फिल्म भले ही औसत रही हो मगर सनी लियॉन का वो आइटम नंबर उस साल का सबसे बड़ा हिट ट्रैक साबित हुआ था। शायद यही वजह है कि सनी की डिमांड और पॉपुलरटी किसी बड़ी सेलेब्रटी से कम नहीं है।