मुंबई : बिग बॉस 11 को लगभग 5 हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीतने वाला है। शो में शुरुआत से ही काफी विवाद और रोचक इंसिडेंट हो रहे हैं। कभी अर्शी-सपना तो कभी विकास-शिल्पा आये दिन किसी न किसी की लड़ाई घर में होती ही रहती है। शो के शुरुआत से ही अर्शी और हिना खान की लड़ाई भी काफी इंट्रेस्टिंग रही है। अर्शी तो हिना को सुल्तानी अखाड़े में बुरी तरह से पीट भी चुकी हैं।
अभी हाल ही में हिना-अर्शी की बहसबाजी घर में फिर से शुरू हो गयी है। मगर दोनों ही सदस्य बहसबाजी में इस कदर इन्वॉल्व हो जाते हैं कि एक दूसरे को को नीचा दिखाहने के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं। अर्शी की जुबान का तो भगवान ही मालिक है। बेजत्ती करने में अर्शी ऐसी-ऐसी बातें बोल जाती है कि बड़े-बड़े लड़के उसके सामने पानी कम चाय साबित हो जाए। मगर कल के एपिसोड में हिना ने एक ऐसी हरकत कर दी कि जिसकी वजह से उनकी सेलिब्रटी वाली पर्सनल्टी पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।
दरअसल हुआ ये कि कल के एपिसोड में दिखाया गया कि हिना खान बाकी घरवालों(लव ,प्रियांक ,और बेनफ्शा ) को जमा करके बोलती है कि ”ऐ-ऐ वो देखो अर्शी के ड्रेस पर उसने अंदर कुछ नहीं पहना है। उसकी बात सुनकर लव और प्रियांक अर्शी की ड्रेस को घूरने लगे। थोड़ी देर तक तो अर्शी ने इग्नोर किया मगर उसके बाद जो अर्शी का पारा चढ़ा फिर तो घर में भूचाल ही आ गया।
अर्शी ने लव को पास बुलाया और बड़े प्यार से पूछा कि तुम मुझे ऐसे क्यों देख रहे थे ,नहीं-नहीं तुम मेरी ड्रेस की तरफ क्या देखना चाहते थे। ”तब लव ने बताया कि हिना ने ही सबको जमा करके कहा था कि वो देखो अर्शी ने क्या पहना है।
इसके बाद अर्शी खान ने हिना को जमकर खरी खोटी सुनाई। हिना ने भी पलटवार किया मगर गलत तरीके से। हिना ने अर्शी से कहा कि” देखना बाहर तुम्हे काम मिलेगा कपड़े फाड़ कर काम मिलेगा तुम्हे। ”
हिना खान और अर्शी की लड़ाई अब इस कदर बढ़ गयी है कि अब दोनों एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट्स करने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। वैसे तो घर में घमासान मचा रखा है मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि घर में लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।