नई दिल्ली : आप सभी ने अक्षय कुमार की हिट फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ तो ज़रूर देखी होगी। उसमें दिखाया गया होगा कि किस तरह एक कुत्ता अपने मालिक की मौत के बाद अरबों की सपत्ति का एकलौता मालिक बन जाता है और उस अमीर आदमी के बेटे बने अक्षय को नौकरों की तरह रहना पड़ता है।इस नज़ारे को देखते हुए आप हंस हंस कर लोट पोट हो गए होंगे लेकिन बाद में इसे एक फ़िल्मी कहानी समझ कर भूल भी गए होंगे। मगर आपने कभी सोचा कि फिल्म की यही कहानी हकीकत में बदल जाए तो कितना मज़ा आएगा। आपको यकीन नहीं होगा मगर फिल्म की वो कहानी हकीकत में बदल गयी है बस थोड़े से हेरफेर के साथ।
करोडपति बनी मुर्गी का नाम है ‘गीगू’
आज हम आपको जो बात बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे कि एक अरबपति इंसान की मौत के बाद उसकी अरबों-खरबो की संपत्ति एक मुर्गी के नाम हो गयी है और तो और उस मुर्गी के बाद उसके चूजे उसकी संपत्ति के कानूनी रूप से वारिस होंगे।देखा आपको यकीन नहीं हुआ मगर ये बिलकुल सच है कि एक अमीर आदमी ने अपने मरने से पहले अपनी सारी जायदाद अपनी पालतू मुर्गी के नाम कर दी थी और उस वसीहत में ये भी साफ़-साफ़ लिखा था कि मुर्गी के मरने के बाद उसके चूजे संपत्ति के अगले वारिस होंगे।
मरने के बाद चूजें बनेंगे वारिस
आपको बता दें कि ‘गीगू’ नाम की इस मुर्गी के मालिक की कोई संतान नहीं थी और पत्नी के देहांत के बाद वो पूरी तरह से अकेले पड़ गए थे। उनका कोई ऐसा वफादार नहीं था जिसे वो अपनी जायदाद का मालिक बना सकें। इसलिए उन्होंने अपने मरने से पहले अपनी संपत्ति का कुछ भाग दान कर दिया और 10 मिलियन डॉलर लगभग 67 करोड़ रुपये की संपत्ति अपनी प्यारी मुर्गी गीगू के नाम कर गए।
शाही जीवन जी रही है ये मुर्गी
मौजूदा समय में गीगू की लाइफ स्टाइल किसी अमीर इंसान से कम नहीं है। गीगू के पास पर्सनल शेफ हैं ,कई नौकर-चाकर हैं जो हमेशा उसकी खिदमत में हाज़िर रहते हैं। इतनी शानदार जीने वाली गीगू के बच्चे भी ऐसी लाइफ स्टाइल का मज़ा ले सकते हैं क्यूंकि मुर्गी के मरने के बाद उसके चूजे ही संपत्ति के मालिक होंगे।