आईपीएल 10 में खिलाड़ियों के बाहर होने की ख़बरें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं चाहे वो भारतीय खिलाड़ी हों या विदेशी खिलाड़ी हों आईपीएल 10 में कई खिलाड़ी बाहर हो चुकें हैं। आरसीबी को लगातार एक के बाद एक झटके लगते जा रहें है। आरसीबी ही ऐसी टीम है जो वर्ल्ड के शानदार खिलाड़ियों से भरी है लेकिन लगता है इस बार आईपीएल के सीजन 10 में इस टीम कई स्टार खिलाडियों की कमी रहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) को सामने सबसे बड़ा संकट कप्तान को लेकर है। चोटिल विराट कोहली के बाद एबी डिविलियर्स भी चोट से परेशान हैं। वे अपने घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, अब उनके आईपीएल खेलने पर सवालिया निशान लग चुका है। आरसीबी ही नहीं आईपीएल की दूसरी टीमें भी अपने खिलाड़ियों की चोट को लकर परेशान हैं।
AB de Villiers, due to play for the Titans today in a South African one day domestic Final, is not playing due to a back injury. #IPL #RCB
— Freddie Wilde (@fwildecricket) March 31, 2017
टीम के कोच डेनियल वेटोरी ने चोटिल विराट की जगह शुरुआती मैचों के लिए द. अफ्रीकी स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को कप्तान बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अब डिविलियर्स भी चोटिल हैं। उन्होंने पीठ दर्द की वजह से द. अफ्रीकी घरेलू वनडे टूर्नामेंट मोमेंटम कप से अपना नाम वापस ले लिया है। वे वहां टाइटंस टीम के हिस्सा थे। डिविलियर्स का आईपीएल में उनकी भागीदारी के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.