munro

राजकोट: शनिवार को राजकोट में न्यूज़ीलैण्ड के साथ खेले गये दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने बहार्ट को 40 रनों से मात देकर सीरीज में अपनी वापसी कर ली है. अब तीसरा मैच रोमांचक होगा .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 156 रन ही बना पाई और न्यूजीलैंड के यह मैच 40 रनों से जीत लिया. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 65  रनों की पारी खेली जबकि एमएस धोनी ने भी 49 रन बनाए. लेकिन वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट से सबसे ज्यादा 4  विकेट झटके.

इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट कोहली के इस टी-20 मैच में 12 रन बनाते ही  कोहली टी-20 इंटरनेशनल में रन बनाने के मामले में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन) को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. ब्रेंडन मैक्कुलम (2140 रन) फिलहाल शीर्ष पर हैं.