मुंबई : &टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘अगिनेफेरा’ में बड़ा हादसा हो गया जिसमें सीरियल की लीड एक्ट्रेस युक्ति कपूर की जान जाते-जाते बची। इस हादसे के बाद ही सेट पर अफरा तफरी मच गयी और युक्ति तो इतनी डर गयी थीं कि उनके मुँह से आवाज तक नहीं निकल रही थी। इसके काफी समय बाद वो नार्मल हुईं।
दरअसल हुआ ये कि सीरियल में एक रोमांटिक सीन की शूटिंग चल रही थी जिसे अंकित गेरा और युक्ति पर फिल्माया जा रहा था। इस सीन में रागिनी(युक्ति कपूर ) और अनुराग (अंकित गेरा ) की लव केमिस्ट्री दिखाई जानी थी। माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए सेट को मोमबत्तियों से सजाया गया था।
दोनों ही एक्टर्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही थी कि तभी वहां रखी एक कैंडल से रागिनी की साड़ी में आग लग गयी थी।
हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों ही एक्टर्स रोमांटिक सीन में इतना खो गए थे कि उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। इसके बाद जैसे ही आग ने विकराल रूप धारण किया सेट पर उपस्थित सभी मेंबर्स के हाथ-पैर फूल गए। इस हादसे के बाद युक्ति को बड़ी मुश्किल से बचाया गया। मगर फिर भी उन्हें कई जगह घाव हुए हैं।
डरी सहमी युक्ति ने बयान में कहा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोमांटिक सीन मेरे लिए बुरे सपने में बदल गया। मैं बहुत ज्यादा डर गई थी। हालांकि हमारी टीम बहुत एक्टिव थी, इसलिए हम बड़ी दुर्घटना से बच गए। ‘