मुंबई : रियल्टी शो बिग बॉस के टास्क हमेशा से ही काफी दिलचस्प होते हैं और टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट का जज्बा वाकई काबिलिये तारीफ होता है। मगर कभी-कभार शो के कंटेस्टेंट टास्क जीतने के लिए किसी भी हद को पार करने में नहीं संकोच करते हैं।
बीते फ्राइडे को घर में आयोजित कप्तानी के टास्क में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब कैप्टन्सी का टास्क जीतने के लिए शो के एक कंटेस्टेंट पुनीष ने सब के सामने टॉयलेट कर दी। पुनीष की इस हरकत से हिना खान काफी नाराज दिखीं तो दूसरी तरफ आकाश और बंदगी ने उनकी इस हरकत पर तालियां बजाईं।
आपको बता दें कि बीते फ्राइडे को बिग बॉस ने घर में कप्तानी के लिए दो दावेदारों का नाम माँगा था। हालांकि बेनाफ्शा और विकास लक्ज़री टास्क जीतकर पहले ही दो प्रबल दावेदार घोषित हो चुके थे मगर पिछले एपिसोड में विकास ने जिस तरह से घर से भागने की गलती की थी उसके दंडस्वरूप इस हफ्ते उनसे कप्तानी की दावेदारी छीन ली गयी थी। इसलिए बेनाफ्शा के साथ घर वालों की आपसी सहमति से पुनीष और हितेन तेजवानी को कप्तानी के लिए दावेदार बनाया गया।
टास्क के दौरान तीनों ही प्रतिभागियों को एक साइकिल में बैठे हुए उसे लेफ्ट राइट घुमाना था। एक निश्चित अंतराल में बिग बॉस द्वारा बार-बार एक घंटी बजाई जायेगी जिसके बजने पर तीनो ही दावेदारों को एक-एक गिलास पानी पीना था।टास्क के दौरान अधिक पानी पीने की वजह से प्रतिभागियों को बाथरूम लगना भी लाज़मी था।
इसी दौरान पुनीष को काफी तेज़ी से बाथरूम लगी और पहले तो उन्होंने टास्क छोड़ने का फैसला कर लिया मगर बंदगी ने पुनीष से बस इतना कि ”तुम्हे टास्क जीतकर कप्तान बनना है ,इसलिए तुम यहीं पर बाथरूम कर लो’ इसके बाद पुनीष ने बंदगी से पूछा भी कि ‘तुम्हे कोई प्रॉब्लम तोनहीं है तो बंदगी ने कहा ‘ मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है तुम यहीं सभी के सामने बाथरूम कर सकते हो। ”
इसके बाद तो पुनीष ने बेधड़क कई बार सबके सामने बाथरूम कर दी। ये सब नज़ारा देख कर हिना खान काफी नाराज हो गयीं और पुनीष को सख्त हिदायत दे डाली कि तुम अब ऐसे घर के अंदर कदम नहीं रखोगे। कप्तानी के टास्क में पुनीष के समर्थन में आकाश और बंदगी के अलावा विकास भी नज़र आये।
तो दूसरी तरफ बेनाफ्शा को भी अधिक पानी पीने से टॉयलेट आने लगी मगर उन्होंने नेशनल टीवी पर बाथरूम करना सही नहीं समझा और सफाई देते हुए टास्क गिवअप कर दिया। हालांकि हितेन अभी भी पुनीष को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नेशनल टीवी पर टॉयलेट करने के बाद भी पुनीष कप्तानी का टास्क जीत पाते हैं या नहीं।