मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई बार अफवाहें उड़ाई गयी हैं। लेकिन अब तक ये यकीन से नहीं कहा जा सकता था कि वो सच में किस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री मारेंगी। मगर अभी-अभी जो खबर आ रही है उसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। बता दें कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर मम्मी श्रीदेवी की हिट फिल्म ‘मि. इंडिया ‘ के सीक्वल से अपना बॉलीवुड करियर स्टार्ट करेंगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार मि. इंडिया 2 में जाह्नवी श्रीदेवी के साथ ही स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आएँगी। फिल्म में दो लीड कपल होंगे। एक जोड़ी अनिल कपूर और श्रीदेवी की होगी और दूसरी जाह्नवी और एक अन्य एक्टर की होगी। जाह्नवी के साथ किसे पेयरअप किया जाएगा इसकी तलाश ज़ारी है। इस फिल्म का निर्देशन उद्धावर करेंगे। इससे पहले वो श्रीदेवी की ही फिल्म ‘मॉम’ का भी निर्देशन कर चुके हैं।
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का डेब्यू इस लिए भी इंट्रेस्टिंग है क्योंक इस फिल्म से पहले उन्हें हिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के सीक्वल से डेब्यू कराने की मांग की गयी थी इसके बाद यहाँ तक की भी खबर आयी थी कि इस फिल्म के लिए जाह्नवी को साइन भी कर लिया गया गया था। लेकिन अब तक इसकी कोई घोषणा नहीं की गयी है इस बात से श्रीदेवी काफी नाराज हैं और इसलिए ही वो सैराट से ज्यादा मि. इंडिया 2 के लिए जाह्नवी पर अधिक फोकस कर रही हैं।
बता दें कि साल 1987 में आयी अनिल-श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मि. इंडिया’ उस दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म का हर एक किरदार काफी फेमस हुआ था। इस फिल्म के एक सांग में नीली साडी पहने श्रीदेवी ने अनिल के साथ ऐसी केमिस्ट्री दिखाई थी कि परदे पर आग लग गयी थी।