मुंबई : कॉमेडी किंग कपिल इनदिनों एक लड़की के प्यार में दीवाने हो गए हैं। टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल आजकल रोमांस किंग बनने के मूड में नज़र आ रहे हैं। जिसके चलते उनका ये बदला हुआ सा अंदाज कपिल के फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।
पिछले दिनों ज़ी टीवी के रियल्टी शो सारेगामापा लिटल चैंप्स के ग्रैंड फिनाले में कपिल शर्मा ने एक लड़की(गिन्नी ) के साथ शिरकत की। बताया जा रहा है कि ये लड़की हमारे कपिल शर्मा को भा गयी है और दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत भी हो गयी है। पहली बार ऐसा देखा गया कि किसी इवेंट में कपिल से ज्यादा इम्पोर्टेंस कपिल के साथ गयीं गिन्नी को दी जा रही थी। इसी बीच दर्जनों कैमरों ने गिन्नी को कैप्चर करना शुरू कर दिया। गिन्नी भी कपिल के साथ काफी सहज नज़र आयीं।
इवेंट के मौके पर सबसे दिलचस्प वाक्या तब हुआ जब कपिल किसी टॉपिक पर बात कर रहे थे और गिन्नी की नज़रें सिर्फ कपिल को निहारती रही। और पूरे इवेंट के दौरान भी गिन्नी सिर्फ कपिल को ही देखती रहीं। सोशल मीडिया में भी कपिल-गिन्नी की लव केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।
इससे पहले सोशल मीडिया में खुद कपिल शर्मा ने अपने प्यार का खुलासा करते हुए कहा था कि ‘ये मेरी बेटर हाफ तो नहीं मगर इनके बिना मै पूरी तरह से अधूरा हूँ। मै इनसे बेहद प्यार करता हूँ और आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूँ कि आप इनका दिल से वेलकम करें।
बता दें कि कपिल शर्मा असल में छुपे रुस्तम हैं। कपिल शर्मा गिन्नी को बहुत पहले से जानते थे और पसंद भी करते थे। मगर अपने प्यार का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया था। गिन्नी चतरथ का असली नाम भवनीत चतरथ है। गिन्नी अपने पिता के बिज़नेस में ही हाथ बटाती हैं।
बताया जाता है कि कपिल के बुरे वक़्त में गिन्नी ही वो इंसान थी जिन्होंने कपिल को संभाला था। कपिल को डिप्रेसन से बाहर लाने में भी गिन्नी ने काफी इम्पोर्टेन्ट रोल अदा किया था। खुद कपिल भी ये मानते हैं कि इतने समय बाद उनके चेहरे पर जो ख़ुशी है उसकी असल वजह उनकी लव लेडी गिन्नी ही हैं।