मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इनदिनों अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव नज़र आ रही हैं। आलिया अपना अधिकतर समय जिम में वर्कआउट करने में बिता रही हैं। ख़ास बात ये है कि वो जिम में अकेले नहीं बल्कि बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ के साथ वर्कआउट करती हुई नज़र आ रही हैं। कैटरीना कैफ ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो आलिया को जिम में ट्रेनिंग देती हुई नज़र आ रही हैं।
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि किस तरह कैटरीना कैफ आलिया को कड़ी ट्रेनिंग देती हुई नज़र आ रही हैं। बीच-बीच माहौल को मज़ाकिया बनाने के लिए कैटरीना आलिया की जिम इंस्ट्रक्टर यास्मीन कराचीवाला के अंदाज में बोलती भी दिख रही हैं।
साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया इस समय फिल्म ‘राज़ी’ में बिजी हैं। अभी हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। दूसरी तरफ कैटरीना कैफ सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ की शूटिंग खत्म करके अपने नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं।
गौरतलब बात ये है कि आलिया के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कैटरीना ने एक फिल्म की थी जो फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म के बाद से कैटरीना सिद्धार्थ की भी अच्छी दोस्त बन गयीं थी।