painlop

नई दिल्ली : स्पेनिश एक्ट्रेस पैनेलोपे क्रूज़ अपनी बोल्डनेस के लिए वर्ल्ड फेमस हैं। शायद ही कुछ एक्ट्रेसेस होंगी जो बोल्डनेस की हदें पार करने में इनकी बराबरी कर सकें। स्पैनिश एक्ट्रेस पैनेलोप की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया में आग लगा कर रख देती हैं। बोल्ड,सेक्सी और बेहद ग्लैमरस अवतार में नज़र आने वाली पैनेलोप ने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना कर रख दिया है।painlop

अभी हाल ही में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंची पैनलोप ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं।painlop

आप यकीन नहीं मानेंगे कि शेयर होने के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया में वो तेज़ी से वायरल होने लगी। इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी कि इन तस्वीरों में खुद पैनलोप ने अपनी बोल्डनेस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यूड फोटोशूट कराया है। तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि वो पूरी तरह से निर्वस्त्र हैं और खुद के नग्न बदन को सिर्फ एक परदे के कपडे से ढकने की नाकाम कोशिश करती हुई नज़र आ रही हैं। उन्होंने Esquire मैगज़ीन के लिए ये न्यूड फोटोशूट करवाया था। इन फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने मैगज़ीन को धन्यवाद दिया और कुछ इस तरह कैप्शन दिया, Thank you @ukesquire and magicians #mertandmarcus.painlop cruzz

फोटोशूट की दूसरी तस्वीरें भी बहद हॉट हैं। वाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक बेड पर लेती नज़र आयी हैं ये एक्ट्रेस काफी सेक्सी लग रही हैं।painlop cruzz

स्पैनिश एक्ट्रेस पैनलोप क्रूज़ सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं और समय-समय पर अपनी कई तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।painlop

आपको बता दें कि पैनलोप के इंस्टाग्राम पर लगभग 2.2 मिलियन फॉलोअर हैं। पैनलोप के फॉलोवर्स लिस्ट भी बेहद लम्बी हैं। बोल्ड तस्वीरों ,ग्लमैरस लुक और सेक्सी अवतार के साथ उन्होंने अभी हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं वो आपकी नींद उड़ाने के लिए काफी हैं।

एक नज़र डालिये उनकी तस्वीरों पर –

1painlop cruzz

2painlop

painlop